WATCH: मेरा पिया घर आया... इमाम उल हक की शादी में इंजॉय करते दिखे बाबर आजम, `कव्वाली नाइट्स` का वीडियो वायरल
Babar Azam Video: वनडे विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने वाले धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह `कव्वाली नाइट्स` के दौरान इंजॉय करते दिख रहे हैं.
Imam Ul Haq Marriage: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने वाले धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह 'कव्वाली नाइट्स' के दौरान इंजॉय करते दिख रहे हैं. ये वीडियो उनके टीम साथी इमाम उल हक (Imam Ul Haq) की शादी के दौरान का है.
शादी में पहुंचे कई दिग्गज
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) लाहौर में अपनी टीम के साथी इमाम-उल-हक की शादी (Imam Ul Haq Marriage) में पहुंचे. इनके अलावा कई और खिलाड़ी इमाम की शादी में पहुंचे. सभी ने 'कव्वाली नाइट्स' के दौरान इंजॉय किया. सरफराज तो कव्वाली का डूबकर आनंद लेते दिखे. वही, बाबर और उस्मान कादिर उनके बगल में बैठकर लुत्फ उठा रहे थे.
'मेरा पिया घर आया...'
सरफराज अहमद तो 'मेरा पिया घर आया' की धुन पर जैसे थिरकने लगे. वहीं, उस दौरान बाबर के चेहरे पर मुस्कान थी. बता दें कि इमाम का निकाह (शादी समारोह) शनिवार, 25 नवंबर को हुआ. रिसेप्शन एक दिन बाद यानी रविवार 26 नवंबर को आयोजित किया जाएगा.
बाबर ने छोड़ी कप्तानी
बाबर ने हाल ही में सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी. शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, जबकि शाहीन अफरीदी टी20 फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व करेंगे. बाबर का इस्तीफा पाकिस्तान के क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहने के बाद आया. उन्होंने 9 मैचों में 40 की औसत से 320 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे. बाबर, सरफराज और इमाम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम : शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नौमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील और सरफराज अहमद.
पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
14-18 दिसंबर: पर्थ में पहला टेस्ट
26-30 दिसंबर: मेलबर्न में दूसरा टेस्ट
3-7 जनवरी: सिडनी में तीसरा टेस्ट.