India vs Australia, 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से टी20 की महाजंग शुरू होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से विशाखापत्तनम के ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जाएगा. कप्तान सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में एक तगड़ी चाल चलेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले टी20 में कप्तान सूर्या चलेंगे तगड़ी चाल


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव बड़ा फैसला लेते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दे सकते हैं. जबकि उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. ईशान किशन जब क्रीज पर उतरते हैं तो वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाज से विरोधी टीम के गेंदबाजों को तहस-नहस करके रख देते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग में उतारा जाएगा.   


इस विध्वंसक बल्लेबाज को देंगे ओपनिंग में मौका


ईशान किशन एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऐसे बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित होते हैं. ईशान किशन विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं. ईशान किशन को अगर मौका मिलता है तो भारत को इससे बहुत फायदा मिलेगा. बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ तूफानी बल्लेबाज ईशान किशन का ओपनिंग कॉम्बिनेशन टीम इंडिया के लिए पासा पलट सकता है.


बेहद विस्फोटक बल्लेबाज


ईशान किशन ने 27 वनडे मैचों में 933 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. ईशान किशन का वनडे में बेस्ट स्कोर 210 रन है. बता दें कि ईशान किशन ने सेलेक्टर्स को दिखाया है कि वह बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं. ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2022 को चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 131 गेंदों पर 210 रन ठोक दिए थे. ईशान किशन ने अपनी इस 210 रनों की विस्फोटक पारी में 24 चौके और 10 छक्के जमाए थे.  ईशान किशन भारतीय पिचों पर ज्यादा तेजी से रन बटोर सकते हैं और चौके और छक्कों की झड़ी लगा सकते हैं.