कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 295 रन से हरा दिया. टीम इंडिया ने इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने अब ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच से 6 से 10 दिसंबर तक एडिलेड में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत का महारिकॉर्ड


भारत की यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जबकि एशिया के बाहर दूसरी सबसे बड़ी जीत है. भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को दिसंबर 1977 में मेलबर्न में 222 रन से हराया था. एशिया के बाहर भारत ने सबसे बड़ी जीत अगस्त 2019 में नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन से दर्ज की थी. इस जीत के साथ भारत एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गया. भारत के अब 15 मैचों में 9 जीत, 5 हार और 1 ड्रॉ के साथ 110 अंक हो गए हैं, जो 61.11 प्रतिशत अंक होते हैं. ऑस्ट्रेलिया 57.69 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.


टेस्ट मैचों में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन


10/135 - कपिल देव बनाम वेस्टइंडीज, अहमदाबाद, 1983


10/194 - बिशन सिंह बेदी बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (WACA), 1977


9/70 - बिशन सिंह बेदी बनाम न्यूजीलैंड, चेन्नई, 1976


8/72 - जसप्रीत बुमराह बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (ऑप्टस), 2024


8/109 - कपिल देव बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 1985


एशिया के बाहर भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)


1. वेस्टइंडीज के खिलाफ - 318 रन, नॉर्थ साउंड, 2019


2. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ - 295 रन, पर्थ, 2024


3. इंग्लैंड के खिलाफ - 279 रन, हेडिंग्ले, 1986


4. न्यूजीलैंड के खिलाफ - 272 रन, ऑकलैंड, 1968


5. वेस्टइंडीज के खिलाफ - 257 रन, किंग्स्टन, 2019


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)


320 रन से - मोहाली, 2008


295 रन से - पर्थ, 2024


222 रन से - मेलबर्न, 1977


179 रन से - चेन्नई, 1998


172 रन से - नागपुर, 2008


ऑस्ट्रेलिया 21वीं सदी में घरेलू सीरीज का पहला टेस्ट कब-कब हारा


1. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ - पर्थ (WACA), 2008


2. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ - पर्थ (WACA), 2016


3. भारत के खिलाफ - एडिलेड, 2018


4. भारत के खिलाफ - पर्थ (ऑप्टस), 2024


2018 एडिलेड टेस्ट के बाद यह दूसरा मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीता है.


जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी प्रदर्शन (टेस्ट)


मैच: 8


विकेट: 40


औसत: 18.80


स्ट्राइक रेट: 45.7


5 विकेट हॉल : 2 बार


द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ऑस्ट्रेलिया में कम से कम 30 टेस्ट विकेट (मेजबान या मेहमान टीम के लिए) हासिल करने वाले 100 गेंदबाजों में से बुमराह का औसत केवल सर रिचर्ड हैडली (17.83) से बेहतर है.