IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने की जंग 22 नवंबर से शुरू होगी. पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है, जिसके रोहित शर्मा नहीं, बल्कि जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे. रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते परिवार के साथ भारत में हैं. वह एडिलेड में होने वाले दूसरे मुकाबले से पहले टीम से जुड़ेंगे. सीरीज के पहले ही मैच में एक युवा भारतीय स्टार गेंदबाज की किस्मत चमक सकती है. इस भारतीय को डेब्यू का मौका मिल सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस युवा स्टार का हो सकता है डेब्यू


दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और उनके सीनियर साथी प्रसिद्ध कृष्णा 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11 में तीसरे तेज गेंदबाज की जगह लेने की दौड़ में हैं. सिर्फ 10 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले हर्षित के बारे में कहा जा रहा है कि वह लगातार 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अधिक की गति और अच्छी उछाल हासिल करने की क्षमता के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को भी प्रभावित किया है. 


नेट प्रैक्टिस में दिखा रहे कमाल


पर्थ के वाका मैदान पर भारत के नेट अभ्यास के दौरान हर्षित ने कई मौकों पर अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान किया. दूसरी ओर भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कर्नाटक के इस खिलाड़ी के साथ काफी समय बिताया, जिन्होंने हाल ही में मैकाय और मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'ए' सीरीज के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. प्रसिद्ध को दो टेस्ट खेलने का अनुभव है और अच्छा उछाल हासिल कर सकते हैं. 


शमी पर क्या अपडेट?


इस बीच मोहम्मद शमी की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा सीरीज के दूसरे हाफ में ही हो सकता है. चीजों की जानकारी रखने वालों ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और प्रतिस्पर्धी मैच खेलें जिससे यह देखा जा सके कि कई मैचों के बाद भी उनका शरीर ठीक है या नहीं. फिर भले ही यह सफेद गेंद का टूर्नामेंट हो.


क्या बोले हेड कोच?


मुख्य कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने 'पीटीआई' से कहा, 'सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम का चयन कल किया जाएगा. अगर शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं जाते हैं तो मेरा मानना ​​है कि वह बंगाल के लिए उपलब्ध रहेंगे.' यह समझा जाता है कि चयन समिति व्यापक रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पूरा करने के बाद सिर्फ एक रणजी ट्रॉफी मैच के बाद शमी को जल्दी से जल्दी टीम में शामिल करके कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. हालांकि, एक साल बाद प्रतिस्पर्धी मैच में उतरे शमी ने इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल की ओर से प्रभावशाली प्रदर्शन किया और सात विकेट चटकाकर अपनी टीम को सत्र की पहली जीत दिलाई.