IND vs AUS 3T20: Team India पर Slow over rate की वजह से ICC ने लगाया जुर्माना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 में भारतीय टीम पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है. टीम इंडिया को मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना देना होगा.
सिडनी: टीम इंडिया पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया. भारतीय टीम मैच में निर्धारित समय में एक ओवर पीछे रह गई थी.
जब फैंस ने कहा ‘Miss you Dhoni’ विराट ने दिया ये भावुक जवाब, देखें वीडियो
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाने पर टीम पर प्रति ओवर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है’.
कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सजा स्वीकार कर ली लिहाजा मामले की औपचारिक सुनवाई नहीं की गई. मैदानी अंपायर रॉड टकर, गेरार्ड अबूड, टीवी अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर सैम नोगास्की ने शिकायत की थी.
Parthiv Patel Retires: पार्थिव के संन्यास पर उनकी पत्नी ने लिखा Special Message
बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में कंगारुओं ने 12 रनों से जीत हासिल की. वहीं तीन मैचों की टी20 सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 186 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही.