IND vs AUS, 4th T20I Scorecard: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला गया. इस मैच में भारत ने 20 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले गेंदबाजी चुनी. टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 175 रन का टारगेट मिला. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरे ओवर खेलकर 154 रन ही बना सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया


भारत ने शुक्रवार को खेले है चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली. भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 174 रन ही बना सकी थी, लेकिन टीम के गेंदबाजों ने इस लक्ष्य का बचाव करते हुए आस्ट्रेलिया को सात विकेट पर 154 रन ही बनाने दिए. पांचवां और अंतिम टी20 मैच तीन दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा.


अक्षर पटेल-रवि बिश्नोई की शानदार गेंदबाजी


सूर्यकुमार यादव ने कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज जीती है. पिछले तीन मैचों की तुलना में इस मुकाबले का स्कोर काफी कम रहा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों विशेषकर स्पिनर अक्षर पटेल (16 रन देकर तीन विकेट) और रवि बिश्नोई (17 रन देकर एक विकेट) के शानदार प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया सात विकेट पर 154 रन ही बना सकी. भारत ने यशस्वी जायसवाल (37 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (32 रन) की पारियों के बाद रिंकू सिंह के 29 गेंद में 46 रन और जितेश शर्मा के 19 गेंद में 35 रन की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 174 रन बनाए.


ऑस्ट्रेलिया को लगे लगातार झटके


लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड ने तेज शुरूआत दी, जिन्होंने 16 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 31 रन बनाए. पावरप्ले में आस्ट्रेलिया ने 52 रन तक हेड और जोश फिलिप (08) के रूप में दो विकेट गंवा दिए. रवि बिश्नोई ने फिलिप का जबकि अक्षर पटेल ने हेड का विकेट झटका. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने फिर आरोन हार्डी (08) और बेन मैकडरमोट (19) को आउट कर आस्ट्रेलिया को करारे झटके दिए. टीम ने 87 रन पर चार विकेट गंवा दिए. दीपक चाहर ने टिम डेविड (19 रन) और मैथ्यू शॉर्ट (22 रन) के विकेट झटककर उनकी बड़ी पारी खेलने की उम्मीदों पर विराम लगा दिया. आस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर तक 126 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे. मैथ्यू वेड (नाबाद 36 रन) क्रीज पर थे तो टीम को उनसे उम्मीद बंधी थी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. वह टीम के लिए सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे.


अक्षर ने लिया हेड का जरूरी विकेट 


अक्षर पटेल टीम इंडिया को बहुत बड़ी सफलता दिलाई है. खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे ट्रैविस हेड को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. हेड ने 16 गेंदों में 31 रनों की तेज पारी खेली. 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन है. आरोन हार्डी(8* रन) और बेन मकडर्मोट(2* रन) क्रीज पर मौजूद हैं.


रवि बिश्नोई ने झटका पहला विकेट 


टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने पहली सफलता दिला दी है. उन्होंने जोश फिलिप को 8 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 40 रन पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है.


रिंकू और यशस्वी ने दिखाया दम


भारत के लिए रिंकू सिंह 46 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 29 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाए. ओपनर यशस्वी जायसवाल 28 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की बदौलत 37 रन जोड़े. ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा 19 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 35 रनों की तूफानी पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशुइस ने 3 विकेट झटके. जेसन बेहरेनडॉर्फ और तनवीर सांघा ने 2-2 विकेट लिए. आरोन हार्डी ने 1 विकेट लिया.


दोनों ही टीमें कई बदलावों के साथ उतरी हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में 5 बदलाव हुए हैं तो वहीं भारतीय टीम भी 4 बदलावों के साथ उतरी. रायपुर का ये मैदान अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच आयोजित कर रहा है.


46 रन बनाकर आउट हुए रिंकू


रिंकू सिंह 29 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट. जेसन बेहरेनडॉर्फ ने पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर रिंकू सिंह आउट हुए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. इस ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक चाहर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए.


टीम इंडिया का स्कोर 150 पार


भारतीय टीम के 150 रन पूरे हो चुके हैं. रिंकू सिंह और जतेश शर्मा मैदान के चारों तरफ चौकों-छक्कों की बरसात कर रहे हैं. 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन है. रिंकू(46*) और जितेश(29*) क्रीज पर मौजूद हैं.


ऋतुराज हुए OUT


14वें ओवर में टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ आउट होकर पवेलियन लौटे. ओवर की दूसरी गेंद पर स्पिनर सांघा ने कैच आउट कराया. ऋतुराज ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बनाए. इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.


सूर्यकुमार 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन 


टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. कप्तान सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर कीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट हुए. पेसर ड्वारशुइस ने ऑस्ट्रेलिया को यह सफलता दिलाई है. 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 70 रन है. ऋतुराज(12*) और रिंकू सिंह(6*) क्रीज पर मौजूद हैं.


टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका


टीम इंडिया को दूसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा है. अय्यर 8 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने. उन्होंने ऑफ स्पिनर तनवीर सांघा ने पारी के 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सांघा ने कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन है. ऋतुराज(11*) और सूर्यकुमार(1*) क्रीज पर है.


टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा


भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा है. जायसवाल छठे ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट हुए. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए तेज बल्लेबाजी से 37 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला. 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन है.


चौथे ओवर में मिली पहली गेंद


ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को पारी के चौथे ओवर में जाकर पहली गेंद खेलने का मौका मिला. उन्होंने जेसन बेहरेनडॉर्फ के इस ओवर में 5 रन बनाए. टीम इंडिया ने इस तरह 4 ओवर में 29 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 19 जबकि गायकवाड़ 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.


3 ओवर में ठोक दिए 24 रन 


भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल ने तेज-तर्रार शुरुआत दी. टीम इंडिया ने 3 ओवर में ही 24 रन जोड़ दिए. यशस्वी ने 18 गेंदों पर 19 रन बना लिए हैं. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ को अभी तक एक गेंद भी खेलने का मौका नहीं मिल सका. 


5 बदलावों के साथ उतरी ऑस्ट्रेलिया


ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पांच बदलाव किए हैं. ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिश, जोश इंग्लिश, स्टीव स्मिथ, शेन एबॉट और एडम जैम्पा वापस घर लौट गए हैं. कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा, 'सारा क्रेडिट सेलेक्टर्स और कोचिंग स्टाफ को जाता है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को घर जाने का मौका दिया और ने खिलाड़ियों के खेलने का रास्ता खोला.'


भारतीय टीम में हुए 4 बदलाव


सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज खेल रहा भारत इस मैच में 4 बदलावों के साथ उतरा है. टॉस के वक्त सूर्या ने बताया कि प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह की जगह दीपक चाहर, ईशान किशन की जगह जितेश शर्मा और तिलक वर्मा की जगह श्रेयस अय्यर इस मैच में खेल रहे हैं. बता दें कि अय्यर इस मैच में टीम के उपकप्तान भी हैं.


दोनों टीमों की प्लेइंग-11 


भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, आवेश खान और मुकेश कुमार.


ऑस्ट्रेलिया: जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ और तनवीर सांघा.


शुरूआती दो मैच भारत ने जीते


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किए थे. वहीं, तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल की धमाकेदार नाबद 104 रन की पारी के दम पर मैच अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 5 विकेट से रौंदा था. अब चौथे टी20 में एक तरफ भारत सीरीज लॉक करने के इरादे से खेलने उतरेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की नजरें मैच जीतकर सीरीज बराबर करने पर होंगी. इस जीत के साथ ही कंगारू टीम सीरीज में जिंदा रहेगी.