India vs Australia Live Stream How to Watch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ड्रामा और एक्शन की भरमार होने की उम्मीद थी. शुरुआती तीन मुकाबलों में यह देखने को मिला है और मेलबर्न में होने वाले चौथे मैच में इसके बढ़ने की ज्यादा उम्मीद है. जसप्रीत बुमराह के मैच जीतने वाले स्पेल और केएल राहुल के अपने आलोचकों को शांत करने से लेकर ट्रैविस हेड द्वारा भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने तक, दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टेडियम में 1 लाख दर्शक रहेंगे मौजूद


इसके अलावा इन दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज बिना किसी विवाद के अधूरी रहेगी. मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हेड और मोहम्मद सिराज के बीच तीखी नोकझोंक के रूप में पहले ही काफी विवाद हो चुका है. अभी दो टेस्ट मैच बाकी हैं. ऐसे में सीरीज के आखिरी चरण में और भी ड्रामा देखने को मिल सकता है. पर्थ में भारत ने पहला टेस्ट जीता था. एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में वापसी की. ब्रिस्बेन में तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा. अब चौथा मुकाबला ज्यादा रोमांचक हो सकता है. मैच के पहले दिन करीब 1 लाख दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.


एक हफ्ते के ब्रेक के बाद दो दिन बाद दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. हम यहां मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, टाइमिंग और अन्य जानकारियों के बारे में आपको डिटेल से बता रहे हैं.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट कब और कहां होगा?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें: मेलबर्न में डेब्यू करेगा ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी...कोच ने किया कन्फर्म, 24 दिन पहले ठोका था शतक


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के लिए भारतीय समयानुसार सेशन का समय क्या है?


ऑस्ट्रेलिया में अलग-अलग टाइम जोन के कारण हर शहर के समय में कुछ न कुछ अंतर है. इस कारण अलग-अलग शहरों में होने वाले मैच का समय भी अलग होता है. पर्थ में पहला टेस्ट मैच सुबह 7.50 बजे शुरू हुआ था. एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ था. ब्रिस्बेन में तीसरा मुकाबले के दौरान दिन का खेल शुरू होने का समय सुबह 5:50 था. अब मेलबर्न में यह समय बदल गया है.


सुबह का सेशन: सुबह 5 बजे से 7 बजे तक.


दोपहर का लंच: सुबह 7 बजे से 7.40 बजे तक.


दोपहर का सेशन: सुबह 7.40 बजे से 9.40 बजे तक.


टी ब्रेक: सुबह 9.40 बजे से 10 बजे तक.


शाम का सेशन: सुबह 10 बजे से 12 बजे तक.


मैच के पहले दिन कितने बजे होगा टॉस?


टॉस पहले दिन सुबह 4.30 बजे होगा. इसके अलावा यदि दिन के खेल में आवश्यक न्यूनतम ओवरों (90) की संख्या नहीं फेंकी जाती है, तो स्टंप को हर दिन 30 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: कौन है अश्विन को रिप्लेस करने वाला खिलाड़ी? 10वें नंबर पर शतक, अर्शदीप सिंह-रियान पराग से कनेक्शन


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट लाइव कहां देख सकते हैं?


'बॉक्सिंग डे टेस्ट' का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी पर किया जाएगा. इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. मैच का सीधा प्रसारण दूरदर्शन स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा.


फ्री में कैसे देख पाएंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट?


स्टार स्पोर्ट्स के दोनों प्लेटफॉर्म पर फ्री में फैंस मैच को नहीं देख पाएंगे. डीडी फ्री डिश वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स में मुफ्त में इस मैच को देख सकते हैं.