IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में बना ये महारिकॉर्ड, 146 साल में पहली बार देखने को मिला ये नजारा
Border–Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ है जो 146 साल के टेस्ट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था.
IND vs AUS 2nd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई थी, लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ देखने को मिला है जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले कभी भी देकने को नहीं मिला था.
146 साल में पहली बार देखने को मिला ये नजारा
ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में भारतीय स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट में सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी है. ये तेज गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि कप्तान पैट कमिंस हैं. आपको बता दें कि 146 साल के टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 1 तेज गेंदबाज के साथ मैच खेल रही है.
प्लेइंग 11 में 4 स्पिनर्स को मिली जगह
दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच में कप्तान पैट कमिंस ने 4 स्पिनर्स को प्लेइंग 11 में शामिल किया है. नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन बतौर स्पिनर टीम का हिस्सा बने हैं, वहीं ट्रेविस हेड भी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं. मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew Kuhnemann) का ये पहला टेस्ट मैच हैं. उन्हें मिचेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) की जगह ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्क्वॉड में जगह मिली है.
भारतीय टीम में इन गेंदबाजों को मिली जगह
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बतौर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को शामिल किया गया है. वहीं बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टीम का हिस्सा बने हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी, पैट कमिंस (सी), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे