Mark Waugh angry on indore pitch: इंदौर की पिच पर पहले दिन स्पिन गेंदबाज कहर बनकर टूटे. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर फैसला किया लेकिन यह रणनीति टीम के बल्लेबाजों पर भारी पड़ गई. नतीजा यह निकला कि टीम इंडिया 109 रनों पर ही ढेर हो गई. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी भी की जिसके चलते भारत को कम रनों पर रोकने में सफलता मिली. पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने  कड़ी आलोचना की है और कहा है कि पिच टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिच को लेकर कह दी बड़ी बात 


ऑस्ट्रेलियाई पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने इंदौर की पिच को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा है कि इंदौर की पिच टेस्ट क्रिकेट खेलने लायक नहीं है. मार्क वॉ ने बताया कि टेस्ट मैच के लिहाज से यह पिच बिलकुल बेकार है. नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच में पिच पर जितना टर्न था इस पिच पर उससे भी ज्यादा टर्न है. बता दें, कि स्पिनर्स की घूमती गेंदों के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दोनों टेस्ट मैचों में 3 दिनों में ही मात दे दी थी. 


पहली पारी में भारत ढेर 


बता दें, कि टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों की बेहद ही खराब बल्लेबाजी रही. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने कसी हुई गेंदबाजी की और भारतीय टीम को 109 रनों पर ऑलआउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू कुहनेमैन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए. नाथन लायन ने भी 3 विकेट लिए. इसके जवाब में दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले सेशन में ही ऑलआउट कर 197 रनों पर रोक दिया. भारत की तरफ से जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि अश्विन-उमेश ने 3-3 विकेट लिए. 


यह पिच नहीं तबाही है 


मार्क वॉ ने इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच की पिच को तबाही नाम दिया है. उन्होंने कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए पिच नहीं तबाही थी. इस तरह की पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए नहीं होनी चाहिए. बता दें, कि टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे थे और सारे विकेट स्पिनर्स के ही नाम थे. दूसरे दिन पहले सेशन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिराकर उनकी पारी को 200 रन के अंदर ही रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया के पास लंच तक 75 रनों की बढ़त है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे