Border Gavaskar Trophy Records: बॉर्डर गावस्टर ट्रॉफी में महज 2 दिन का समय बाकी है. इस सीरीज के लंबे इतिहास में कई रिकॉर्ड्स बने. कुछ आज भी अटूट हैं तो कुछ ध्वस्त हो चुके हैं. पिछले लगभग 8 साल से इस ट्रॉफी पर भारत का कब्जा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का खौफ आज भी कम नहीं है. इस बार टीम इंडिया के स्क्वाड में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नए खिलाड़ियों को तरजीह दी गई. ऑस्ट्रेलिया में नाम कमाने के लिए इन प्लेयर्स को रिकॉर्डतोड़ पारियों को अंजाम देना होगा. आईए ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की रिकॉर्डलिस्ट चेक करते हैं, जिससे निश्चित तौर पर टीम इंडिया का परफॉर्मेंस देखने का नजरिया ही नहीं बदलेगा बल्कि इस सीरीज में रोमांच का ओवरडोज भी देखने को मिलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. IND vs AUS Head-to-Head
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 9 जीत और 30 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इस लिस्ट में 13 मैच ड्रॉ भी रहे हैं. 


2. हाईएस्ट टोटल
साल 2004 में टीम इंडियाने सिडनी में इतिहास रचा था. मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के नाबाद 241 रनों और वीवीएस लक्ष्मण के 178 रनों की मदद से भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 705 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया में ये भारत का हाईएस्ट टोटल साबित हुआ.


3. न्यूनतम स्कोर
साल 2020 में ओवल में खेला गया टेस्ट भारतीय टीम के लिए नाइटमेयर साबित हुआ. टीम इंडिया पर इस मुकाबले में एक दाग लगा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में महज 36 के स्कोर पर सिमट गई थी.


4. पारी के अंतर से सबसे बड़ी जीत
भारत का ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड पिछले 44 साल से अटूट है. टीम इंडिया ने साल 1978 में सिडनी में कंगारू टीम को एक पारी और 2 रन से मात दी थी.


5. रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत
1977 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को गहरा जख्म दिया. मेलबर्न के मैदान पर टीम इंडिया ने मेजबानों को 222 रन से शिकस्त देकर इतिहास रचा था.


6. विकेट अंतर से सबसे बड़ी जीत
साल 2020 में मेलबर्न में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर ये रिकॉर्ड बनाया था.


7. सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर के नाम बॉर्डर गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है. उन्होंने 20 टेस्ट में 1809 रन ठोके हैं, ये रिकॉर्ड सालों से अटूट है.


8. एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर
एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने जनवरी 2004 में 436 रन पर 241 रन नाबाद रहे थे.


9. सबसे ज्यादा शतक
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर नजर आते हैं. दोनों दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 6-6 सेंचुरी ठोकी हैं.


10. सबसे ज्यादा डक
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा डक का रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के नाम है. वह 23 बार डक आउट हुए हैं.


11. छक्कों के रिकॉर्ड
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 14 पारियों में 10 छक्के लगाए हैं. वहीं, बात करें एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की तो वीरेंद्र सहवाग ने 2003 में 195 रन की पारी खेली जिसमें 5 छक्के लगाकर रिकॉर्ड बनाया था.


12. एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड स्टार विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 2014-15 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे 8 पारियों में 692 रन ठोक डाले थे.


13. विकेटों के रिकॉर्ड में कपिल देव का दबदबा
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का दबदबा ऑलराउंडर कपिल देव के नाम है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट में 51 विकेट लेकर इतिहास रचा था. सबसे ज्यादा पांच विकेट के मामले में भी कपिल देव टॉप पर हैं. उन्होंने 5 बार पंजा खोला है. 1985 में कपिल देव ने एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड बनाया था. इस दौरान उनके आंकड़े 8/106 के थे.