India vs Australia 3rd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिाया ने इन दोनों ही मैचों को तीन-तीन दिन के अंदर जीतकर वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. ऐसे में दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की समस्या दूर करने के लिए तैयार हैं अगर उन्हें ऐसा करने के लिए कहा जाता है तो. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को पहले दो टेस्ट में भारतीय स्पिनरों ने काफी परेशान किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैथ्यू हेडन बनेंगे ऑस्ट्रेलिया के कोच? 


ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर और नई दिल्ली में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के नेतृत्व में भारतीय स्पिनरों के खिलाफ 40 में से 32 विकेट गंवाए. हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि वह भारतीय स्पिनरों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की मदद करने के लिए खुशी-खुशी अपना हाथ आगे बढ़ाएंगे और वह इसके लिए कुछ नहीं लेंगे. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने हेडन (Matthew Hayden) के हवाले से कहा, 'शत प्रतिशत, दिन या रात, किसी भी समय.' बाएं हाथ के इस 51 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा, 'मुझे जब भी कुछ भी करने के लिए कहा जाता है तो मैं हमेशा किसी भी समय उसके लिए हां कहता हूं.'


माइकल क्लार्क ने भी किया समर्थन


पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने मेहमान टीम प्रबंधन से हेडन (Matthew Hayden) की विशेषज्ञता का उपयोग करने के लिए कहा है जिन्होंने स्टीव वॉ के नेतृत्व में 2001 के एतिहासिक दौरे पर 110 की औसत से रन बनाए थे. वहीं, 2004 में सीरीज जीतने वाली एडम गिलक्रिस्ट के नेतृत्व वाली टीम का भी हिस्सा थे. गिलक्रिस्ट की अगुआई वाली टीम 1969 के बाद भारत में सीरीज जीतने वाली एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई टीम थी.


बिना फीस के करेंगे काम


हेडन (Matthew Hayden) ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ समय बिताने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कोई पैसा नहीं लेंगे लेकिन चाहते हैं कि संचालन संस्था मौजूदा खिलाड़ियों को पिछली पीढ़ी के साथ जोड़े. उन्होंने कहा, 'आप उन्हें (पूर्व खिलाड़ियों को) अलग नहीं कर सकते. यदि आप शीर्ष खिलाड़ी चाहते हैं तो आप कम से कम उनका सम्मान तो कर ही सकते हैं. यदि आप सीए की भूमिका में हैं तो एक व्यवस्था होनी चाहिए, हम कैसे हमारे खिलाड़ियों में बौद्धिक संपदा लाएंगे? यही कुंजी है.'


एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दिया बड़ा बयान


ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि अगर खिलाड़ी मौजूदा कोचिंग स्टाफ के साथ हेडन को जोड़ना चाहते हैं तो वह इसके लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'अगर मैथ्यू व्यक्तिगत खिलाड़ियों को फायदा पहुंचा सकता है तो मुझे यकीन है कि वे व्यक्तिगत खिलाड़ी निश्चित रूप से उसके साथ बातचीत में शामिल होंगे.'


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे