Indian Cricket Team: न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसकी वजह से ही टीम को इतिहास में पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं, 12 साल में पहली बार टीम इंडिया अपने घर में टेस्ट सीरीज हारी. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर बल्लेबाजों का बल्ले से शर्मनाक प्रदर्शन रहा. अब पाकिस्तान के पूर्व बॉलर दानिश कनेरिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय कप्तान को लेकर चिंता जताई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वन-डाउन आएंगे रोहित?


टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में दानिश कनेरिया ने कहा कि रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर आना चाहिए, क्योंकि वह भारतीय पिचों पर संघर्ष कर रहे हैं. खासकर टिम साउथी के खिलाफ, जो गेंद को घुमाते हैं. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में गेंद ज्यादा मूव करेगी. इस पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा, 'देखिए कि रोहित शर्मा अभी भी ओपनिंग करने में सहज हैं या उन्हें वन-डाउन में आकर अपना क्रम थोड़ा बदलना चाहिए, क्योंकि वह भारत में पिच पर संघर्ष कर रहे हैं. हाल की सीरीज में साउथी ने उन्हें दो बार आउट किया और ऑस्ट्रेलिया में गेंद ज्यादा मूव करेगी, इसलिए आपको देखना होगा कि आप इसके साथ कैसे आगे बढ़ते हैं.'


यशस्वी के साथ ये बल्लेबाज करेगा ओपनिंग?


दानिश कनेरिया ने आगे कहा कि यशस्वी जायसवाल को शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. रोहित शर्मा और विराट कोहली को क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर आना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हेड कोच गौतम गंभीर को ऑस्ट्रेलिया में भारत की लंबी बल्लेबाजी लाइन अप को मैनेज करने की जरूरत है.


कनेरिया ने कहा, 'भारतीय टॉप ऑर्डर में सलामी बल्लेबाज के तौर पर (यशस्वी) जायसवाल और शुभमन होने चाहिए. रोहित वन-डाउन और विराट (कोहली) टू-डाउन. उन्हें इसे मैनेज करना होगा. (गौतम) गंभीर को लंबे भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मैनेज करने की जरूरत है, क्योंकि (रविचंद्रन) अश्विन और (रवींद्र) जडेजा मौजूद हैं, इसलिए उनके पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है.'