IND vs AUS, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने देश के चयनकर्ताओं को संकेत दिया है कि डेविड वॉर्नर अगर लगातार नाकाम रहते हैं, तो प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पर पुनर्विचार किया जा सकता है. डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ नागपुर में पहले टेस्ट में सस्ते में आउट हो गए. भारत में उनका टेस्ट रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है और वह 22 . 88 की औसत से ही रन बना सके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉर्नर को टीम से बाहर करो


रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत में उसका औसत आठ टेस्ट मैचों में 24 है. एक बार फिर वह नाकाम रहा. वह उन खिलाड़ियों में से है, जो कह रहे हैं कि भारत में जीतना एशेज सीरीज से भी बड़ा है.’ रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज जीतनी है तो अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारनी होगी.


भारत में ऑस्ट्रेलियाई टीम की फजीहत के बाद भड़क उठा ये दिग्गज


रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘अगर चयनकर्ता, कोच और कप्तान को भारत में यह सीरीज जीतनी ही है तो उन्हें बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारनी होगी. अगर कुछ बल्लेबाज नहीं चल रहे हैं तो उनकी जगह पर पुनर्विचार करना होगा.’ पोंटिंग ने कहा कि अगर एशेज 2021-22 के ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ ट्रेविस हेड को बाहर रखा जा सकता है, तो वॉर्नर को क्यो नहीं. रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘ट्रेविस हेड को उपमहाद्वीप में उसके रिकॉर्ड के कारण बाहर रखा गया. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में बायें हाथ के बल्लेबाजों का बाहुल्य भी उनके बाहर होने का कारण था. यही बात डेविड वॉर्नर पर भी लागू होती है.’ 


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं