Sachin Tendulkar Tweet: मेजबान टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत के साथ शुरुआत की है. अपने पहले मुकाबले ऑस्ट्रेलिया को 6 विकट से धूल चटा 2 अंक हासिल कर लिए हैं. इस जीत के बाद महान क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने मुकाबले में हुई एक चीज को लेकर हैरानी जताई है. सचिन ने इसके साथ ही भारत की जीत पर बधाई भी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत ने ऐसे जीता मैच


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ(46) और डेविड वॉर्नर(41) ने बनाए. इनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी 27 रनों का योगदान दिया जबकि मिचेल स्टार्क ने भी 28 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम के 2 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे. रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद विराट कोहली(85) और केएल राहुल(97*) ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. हालांकि, विराट जीत से कुछ रन पहले आउट हो गए.


सचिन ने ट्वीट कर दी बधाई


क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर ने भारत की जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'भारतीय गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन रहा. इसके दम पर ही ऑस्ट्रेलिया को 199 रनों पर रोक पाए. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उन्हें बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज की कमी जरूर खली. विराट कोहली और केएल राहुल के बीच बेहतरीन तालमेल देखने को मिला इसकी बदौलत भारत इस मुकाबले को अपने नाम कर पाने में कामयाब रहा. दोनों ने बेहतरीन शॉट्स लगाए. दूसरी पारी में बल्ले और गेंद का अच्छा संपर्क हो रहा था. इस शानदार शुरुआत के लिए टीम इंडिया को बधाई.'



इस बात को लेकर जताई हैरानी


तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक फैसले को लेकर हैरानी जताई है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ' मुझे हैरानी हुई कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.' बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.