IND vs AUS: नागपुर में गुरुवार से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले मैच से पहले, पूर्व भारतीय फिल्डिंग कोच आर. श्रीधर ने सीरीज के 2017 सीजन के दौरान कुछ लम्हों को याद किया, जहां ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट में परेशान किया था. पूर्व भारतीय फिल्डिंग कोच ने कहा, 'हमने पुणे में पहला टेस्ट बड़े अंतर से गंवाया था और बेंगलुरु में अगले मैच में 0-1 से पीछे थे. हम पहले दिन 189 रन पर आउट हो गए थे और डेविड वॉर्नर के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 40 रनों की शानदार शुरूआत की थी. डेविड वॉर्नर अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से अश्विन के आगे वॉर्नर को सांप सूंघ गया


श्रीधर ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ, रूपा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित अपनी किताब 'कोचिंग बियॉन्ड: माई डेज' में लिखा है, 'उस शाम जब हम अपने कमरे की ओर जा रहे थे, तब अश्विन को अचानक स्टंप्स के ऊपर से वार्नर के पास जाकर उनके लेग स्टंप के बाहर रफ का फायदा उठाने का विचार आया. उस मैच में भारत 1-0 से पीछे था और चार मैचों की सीरीज को बराबर करने के लिए बेंगलुरु में जीत की जरूरत थी. अश्विन का वह विचार था था-भले ही वह वार्नर को तुरंत आउट करने में सफल नहीं हुए, लेकिन रन की गति को कम करने में मदद मिली.'


टीम इंडिया के पूर्व कोच के खुलासे ने अचानक मचाई खलबली


श्रीधर ने कहा, 'उस समय, डेविड वॉर्नर एक बहुत ही विस्फोटक खिलाड़ी थे. वह खेल को हमसे दूर ले जाने की कोशिश रहे थे. अश्विन चाहते थे कि किसी न किसी को निशाना बनाया जाए और वार्नर के पैरों पर गेंदबाजी की जाए.' श्रीधर ने तब अश्विन के तत्कालीन कप्तान विराट कोहली के पास जाने के बारे में लिखा था, जिस तरह से उन्होंने कल्पना की थी कि वॉर्नर को आउट करने की योजना पर काम करने के लिए दिन का खेल खत्म हो जाएगा. वह उन्हीं स्थानों का उपयोग करना चाहते थे, जहां से लियोन को पहले दिन गेंद को टर्न कराने के लिए मदद मिली थी. अश्विन ने महसूस किया कि दाएं हाथ के बल्लेबाज की गेंद ऑफ स्टंप बाहर से (या बाहरी लेग से बाएं हाथ के बल्लेबाज की तरह) मुड़ रही थी.'


विराट ने अश्विन के साथ मिलकर बनाया ये प्लान


श्रीधर ने कहा, 'काफी सोच-विचार करने के बाद, अश्विन रात में विराट के कमरे में उनकी योजनाओं पर खुलकर चर्चा करने के लिए चले गए और उन्होंने सोचा कि वह ऐसा काम करेंगे. अश्विन के तर्क के बारे में आश्वस्त होने के बाद, विराट ने लंबी बातचीत में अपने ऑफ स्पिनर को शामिल किया. वे ड्राइंग बोर्ड के पास गए, अपनी योजनाओं के अनुसार मैच में काम किया और अगली सुबह उन योजनाओं को पूर्णता के साथ लागू किया. दूसरे दिन, 22वें ओवर की पहली गेंद पर अश्विन ने रफ आउटसाइड लेग का इस्तेमाल कर वॉर्नर को आउट कर दिया. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गए था.' (Source - IANS)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं