IND vs BAN Match Hashtag Cheating: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा. इस मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम इंडिया 5 रन से बाजी मारने में कामयाब रही. भारत की इस जीत के बाद ट्विटर पर एक बार फिर हैशटैग 'Cheating' ट्रेंड कर रहा है. बांग्लादेश और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के फैंस एक बार फिर टीम इंडिया पर चीटिंग के आरोप लगा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से सोशल मीडिया पर मचा बवाल 


दरअसल इस मैच में टीम इंडिया ने तो 20 ओवर बल्लेबाजी की थी, लेकिन बांग्लादेश की पारी के दौरान बारिश आ जाने की वजह से ये मैच 16 ओवर का कर दिया गया. बांग्लादेश और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के फैंस अब आरोप लगा रहे हैं कि अंपायर्स ने गीले आउटफील्ड के बावजूद मैच को फिर से शुरू करके टीम इंडिया का पक्ष लिया. 


बारिश से पलट गया ये पूरा मैच


बारिश के कारण भारत और बांग्लादेश के बीच मैच रोक दिया गया था. रुकावट के समय, बांग्लादेश सात ओवरों में 66-0 था, जिसमें लिटन दास ने 26 गेंदों पर नाबाद 59 रनों के साथ भारत से 184/6 बनाने का फायदा छीन लिया, जिसमें सात चौके और तीन थे. 226.9 के स्ट्राइक रेट से छक्के. लेकिन बारिश के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की. इस मैच के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के फैंस ने अपनी निराशा को बाहर निकालने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.






भारतीय गेंदबाजों की शानदार वापसी 


बांग्लादेश की टीम को आखिरी 9 ओवर में जीत के लिए 85 रनों की जरूरत थी और टीम के हाथ में पूरे 10 विकेट भी थे. लेकिन 8वें ओवर में लिटन दास के रन आउट होने के बाद ये मैच पूरी तरह बदल गया. टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और अर्शदीप सिंह(Arshdeep Singh) ने 2-2 विकेट हासिल किए, वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 1 विकेट अपने नाम किया.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर