Bangladesh Team : टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने कर दिया अपनी धांसू टीम का ऐलान, भरे पड़े हैं मैच विनर्स
बांग्लादेश की टीम अगले महीने भारत के दौरे पर आने वाली है. इससे पहले बांग्लादेश पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए उसने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में कई मैच विनर्स भी शामिल हैं.
Bangladesh Cricket Team : बांग्लादेश की टीम अगले महीने भारत के दौरे पर आने वाली है. इससे पहले बांग्लादेश पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए उसने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में कई मैच विनर्स भी शामिल हैं. बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की टेस्ट क्रिकेट टीम में वापसी हो गई है. पाकिस्तान के खिलाफ 21 अगस्त से रावलपिंडी में शुरू होने वाली आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
शाकिब अल हसन की वापसी
शाकिब अल हसन ने आखिरी बार बांग्लादेश के लिए मई में टेस्ट क्रिकेट खेला था. तब बांग्लादेश ने दो मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी की थी. तब से शाकिब टी20 वर्ल्ड कप से लेकर यूएसए में मेजर लीग क्रिकेट और ग्लोबल टी20 कनाडा लीग तक, केवल टी20 क्रिकेट ही खेल रहे हैं. शाकिब के अलावा, अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम और तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है. तस्कीन 30 अगस्त से शुरू होने वाला केवल दूसरा टेस्ट खेलेंगे.
गाजी अशरफ ने दिया बयान
नेशनल सिलेक्शन पैनल के अध्यक्ष गाजी अशरफ हुसैन ने कहा, 'हमने इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए पांच तेज गेंदबाजों का चयन किया है कि तस्कीन अहमद केवल दूसरा टेस्ट खेलेंगे. उन्होंने पिछले साल जून से टेस्ट में गेंदबाजी नहीं की है. इस कारण हमने उनके पाकिस्तान ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच के लिए ए टीम में शामिल करने का फैसला किया है. इससे उनको रेड बॉल क्रिकेट में लय हासिल करने में आसानी होगी.'
पाकिस्तान से कभी नहीं जीता बांग्लादेश
मालूम हो कि, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अब तक छह टेस्ट सीरीज खेली हैं, लेकिन बांग्लादेश ने अभी तक एक भी सीरीज नहीं जीती है. इन टीमों के बीच 13 टेस्ट मैचों में से बांग्लादेश केवल एक को ड्रॉ कराने में सफल रहा है. बांग्लादेश टीम 13 अगस्त को लाहौर पहुंचेगी और 17 अगस्त को इस्लामाबाद जाने से पहले 14-16 अगस्त तक गद्दाफी स्टेडियम में ट्रेनिंग करेगी.
बांग्लादेश टेस्ट टीम : नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शोरफुल इस्लाम , हसन महमूद, तस्कीन अहमद और सैयद खालिद अहमद