नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे वनडे में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा है. अंग्रेजों ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना के खिलाफ भारतीय क्रिकेट फैंस की नाराजगी खुलकर सामने आई है.


इंग्लैंड की शानदार जीत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 336/6 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने महज 43.3 ओवर में 337 रन बना लिए और 6 विकेट से जीत हासिल की. जॉनी बेयरस्टो ने 112 गेंदों में 124 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाए.


 




भारतीय फैंस का फूटा गुस्सा


टीम इंडिया की इस करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैंस का गुस्सा फूटा है. लोग भारतीय गेंदबाजों को इस शिकस्त का जिम्मेदार मान रहे हैं. ट्विटर पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) समेत कई खिलाड़ियों का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ चुनिंदा ट्वीट्स.