IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 24 जनवरी को खेला जाएगा. कोलकाता में हुआ पहले मैच 7 विकेट से जीतकर सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले मैच की तरह ही इंग्लैंड के चेन्नई टी20 के लिए भी अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान भिड़ंत से एक दिन पहले ही कर दिया है. टीम में एक बड़ा चेंज हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिसाब चुकता करने को तैयार इंग्लैंड


इंग्लैंड की टीम कोलकाता में मिली हार का हिसाब बराबर करने के लिए तैयार हैं. एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में गस एटकिंसन की जगह तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को शामिल किया गया है. विकेटकीपर जेमी स्मिथ को भी 12 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है, इंग्लैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर यह जानकारी दी.


एटकिंसन की हुई थी कुटाई


पहले टी20 मैच में तेज गेंदबाज एटकिंसन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, क्योंकि उन्होंने अपने दो ओवरों में 38 रन लुटा दिए थे. उन्होंने 4 ओवरों का अपना कोटा भी पूरा नहीं किया. एटकिंसन के एक ओवर में तो भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने 4 चौके और एक छक्के समेत कुल 22 बटोरे थे. पहले मैच में अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों में 79 रन बनाकर भारत को 43 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई. हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि वे सीरीज के आगामी मैचों के लिए परिस्थितियों का आकलन करेंगे.


हार के बाद क्या बोले बटलर?


बटलर ने मैच के बाद बातचीत में कहा, 'शुरुआत में विकेट में थोड़ी सी परेशानी थी, इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन अगर आप उस चरण से गुजरे तो यह एक अच्छी पिच और तेजी से रन बनाने वाला मैदान था. वहां कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी थे, हम रन-आउट के लिए बेहतर होंगे. जोफ अच्छा, सुपरस्टार, खतरनाक लग रहा था, मार्क वुड ने तेज और रोमांचक गेंदबाजी की. हम आक्रामक और देखने लायक होना चाहते हैं, लेकिन हर जगह परिस्थितियों का आकलन करना होगा. खेल का आनंद हमेशा रहता है, मैं माहौल का आनंद ले रहा हूं. मैं मैकुलम का बहुत बड़ा फैन हूं, हमेशा से रहा हूं. उनके साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं.'


भारतीय कप्तान हुए गदगद


दूसरी ओर भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टॉस जीतने के बाद टीम के साथियों द्वारा दिखाए गए उत्साह ने उनके लिए बेंचमार्क स्थापित किया. सूर्यकुमार ने जीत के बाद कहा था, 'टॉस जीतने के बाद जो ऊर्जा हमने हासिल की, उसने बेंचमार्क सेट कर दिया. गेंदबाजों ने योजना बनाई, उसे क्रियान्वित किया और जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, वह सोने पर सुहागा था. हमने दक्षिण अफ्रीका में भी यही किया, हार्दिक पर नई गेंद फेंकने की जिम्मेदारी थी, ताकि अतिरिक्त स्पिनर को खेलने के लिए जगह मिल सके. वरुण की तैयारी अच्छी है और अर्शदीप अतिरिक्त जिम्मेदारी ले रहे हैं. हमें बहुत स्वतंत्रता दी गई है, हम थोड़ा अलग खेलना चाहते हैं. फील्डिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जिस पर हम वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. आइए उन आधे मौकों का फायदा उठाएं और अंतर पैदा करें.'


इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.


भारत की संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पाड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.