IND vs ENG: क्या Sam Curran की शानदार बल्लेबाजी के पीछे है MS Dhoni का हाथ? Jos Buttler ने किया दावा
पुणे (Pune) के एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium) में तीसरे वनडे मैच के दौरान इंग्लैंड ऑलराउंडर सैम कुरेन (Sam Curran) कुछ वक्त के लिए टीम इंडिया (Team India) की सांसे रोक दी थी. अब जोस बटलर (Jos Buttler) ने उनकी जमकर तारीफ की है.
पुणे: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सीरीज के आखिरी वनडे में टीम इंडिया (Team India) ने भले ही 7 रन से बाजी मार ली है, लेकिन उन्हें ये जीत आसानी से नहीं मिली है. इस रोमांचक के मैच में इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कुरेन (Sam Curran) का जलवा देखने को मिला. कुरेन ने आखिर तक रोमांच बनाए रखा.
सैम कुरेन ने रोक दी सांसें
इंग्लिश टीम जब मुश्किल में थी तब सैम कुरेन (Sam Curran) बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया (Team India) ये मैच आसानी से जीत जाएगी, लेकिन सैम ने 83 गेंदों में 95 रन की पारी खेलकर भारतीय फैंस की सांसें रोक दीं. वो आखिर तक नाबाद रहे पर इंग्लैंड को जीत नहीं दिला पाए.
कुरेन में दिखी धोनी की झलक
इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) को तीसरे और आखिरी वनडे के दौरान ऑलराउंडर सैम कुरेन (Sam Curran) में दिग्गज फिनिशर एमएस धोनी (MS Dhoni) की झलक दिखी. बटलर ने मैच के बाद कहा, ‘सैम ने बेजोड़ पारी खेली और भले ही मैच गंवाने की निराशा हो लेकिन इससे उसे आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी.’
सैम की कामयाबी के पीछे धोनी?
उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से वो (धोनी) ऐसे हालात में मैच को आखिर पलों में रोमांचक मोड़ पर ले जाना पसंद करते हैं उसी तरह की झलक सैम ने दिखाई. धोनी दिग्गज खिलाड़ी हैं और सैम को (आईपीएल में) उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है. हम सबको भी सैम की इस पारी से काफी कुछ सीखने को मिलेगा और हम यह सोचने की कोशिश करेंगे किस तरह से ऐसी स्थिति में अकेले दम पर आगे बढ़ा जा सकता है’
सैम ने गेंदबाजी में भी दिखाया कमाल
इस ऑलराउंडर ने न सिर्फ अपने करियर का टॉप स्कोर बनाया बल्कि खतरनाक दिख रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी आउट किया. बटलर ने कहा, ‘सैम ने दिखाया कि वो सच में में मैच विनर हैं. उसने ऋषभ पंत का विकेट भी लिया. चाहे टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20 वह बड़े विकेट हासिल करता है. सैम ने जिस तरह का खेल दिखाया. हमें उस पर गर्व है.’
'हार के बावजूद शानदार तजुर्बा'
चोट के शिकार इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की जगह कप्तानी कर रहे जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि सीरीज गंवाने के बावजूद इस दौरे से उनकी टीम को काफी कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने कहा, ‘हमें इस दौरे से काफी सीख मिली और पहली बार यहां खेल रहे खिलाड़ियों ने शानदार तजुर्बा हासिल किया.’