IND vs ENG T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच आज (10 नवंबर) एडिलेड के मैदान खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. मैच से कुछ घंटे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक घातक गेंदबाज चोट के चलते इस सेमीफाइनल मैच खेलता दिखाई नहीं देगा. ये गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये गेंदबाज चोट के चलते होगा बाहर 


भारत-इंग्लैंड मैच से पहले ये बुरी खबर इंग्लैंड टीम की ओर से सामने आ रही है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) का इस मैच में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. मार्क वुड (Mark Wood) के शरीर में जकड़न है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक मार्क वुड का भारत के खिलाफ खेलना ना के बराबर है. मार्क वुड (Mark Wood) ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 4 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं. आपको बता दे कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मार्क वुड ने ही सबसे तेज 154.74kph की रफ्तार से गेंद डाली है. 


मैनेजमेंट ने रिप्लेसमेंट भी किया तैयार 


ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड टीम ने मार्क वुड (Mark Wood) के रिप्लेसमेंट को भी तैयार कर लिया है. टीम मैनेजमेंट ने क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) को मार्क की जगह पर प्लेइंग इलेवन में जगह देने की योजना बनाई है. हालांकि क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) इंग्लैंड के लिए कुल 82 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 90 विकेट अपने नाम किए हैं. 



13 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल मैच 


टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड में से जीतने वाली टीम पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. 


टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम


जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड. 


स्टैंडबाय खिलाड़ी- टायमल मिल्स, लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन. 


टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया 


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.


स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर