Rishabh Pant: युवराज सिंह के दावे में कितना सच? ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर जवाब देकर मचाया तहलका
Rishabh Pant On Yuvraj Singh Tweet: युवराज सिंह ने हाल ही में ट्वीट कर दावा किया था कि उन्होंने मैनचेस्टर वनडे से पहले ऋषभ पंत से 45 मिनट बात की थी. उनके इस ट्वीट का अब पंत ने खुद जवाब दिया है.
Rishabh Pant On Yuvraj Singh Tweet: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में ऋषभ पंत ने एक तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. ऋषभ पंत की इश मैच विनिंग पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का एक ट्वीट जमकर वायरल हुआ था. युवराज ने इस ट्वीट के जरिए पंत की धमाकेदार पारी के पीछे अपना हाथ बताया था. युवराज के इस ट्वीट का जवाब देकर अब पंत ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
युवराज सिंह ने किया था ये दावा
मैनचेस्टर वनडे में ऋषभ पंत ने एक ऐतिहासिक पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाई. ऋषभ पंत की इस पारी के बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में युवराज ने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए लिखा था, 'ऐसा लगता है कि 45 मिनट की बातचीत समझ में आई!! अच्छा खेला पंत, इस तरह आप अपनी पारी को गति देते हैं. हार्दिक की पारी को देखना शानदार रहा.' लेकिन सभी फैंस के मन में एक ही सवाल चल रहा था कि क्या सच में युवराज की वजह से ही पंत ने इतनी शानदार बल्लेबाजी की, अब इसका जवाब खुद पंत ने दिया है.
पंत ने दिया युवराज के ट्वीट का जवाब
इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए निर्णायक वनडे मैच में ऋषभ पंत ने 110.61 की स्ट्राइक रेट से 113 गेंदों में 125 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. अब पंत ने युवराज के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें रिप्लाई किया है. ऋषभ पंत ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हां, इसका असर पड़ा युवी पा'. ऋषभ पंत ने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि मैच से पहले युवराज सिंह ने उनसे 45 मिनट बात की थी और उन्हें समझाया था.
8 साल इंग्लैंड में किया ये कारनामा
ऋषभ पंत इस शानदार पारी के बाद ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया. टीम इंडिया की 2014 के बाद इंग्लैंड में पहली बार वनडे सीरीज जीती है. वहीं मैनचेस्टर के मैदान पर वे इंग्लैंड को 39 साल हराने में कामयाब रही थी. इस मैच में ऋषभ पंत के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 71 रन बनाए थे और 4 विकेट भी हासिल किए थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर