IND vs ENG: रोहित-राहुल ने लॉर्ड्स में गाड़े झंडे! चित कर दिया 70 साल पुराना रिकॉर्ड
IND vs ENG: रोहित शर्मा और केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को शानदार शुरुआत दी है. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज इंग्लैंड के एतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. लेकिन टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया.
रोहित और राहुल ने बनाया रिकॉर्ड
लॉर्ड्स टेस्ट में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम इंडिया को एक बेहतरीन शुरुआत दी है. खबर लिखे जाने तक भारत की पारी के 33 ओवर पूरे हो चुके हैं और टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 100 रन बना लिए हैं. 1952 के बाद ये पहला मौका है जब लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया की कोई भी सलामी जोड़ी 50 रन के पार पहुंची है. रोहित और राहुल ने लगभग 70 साल बाद ये कारनामा कर दिखाया है.
रोहित की बेहतरीन बल्लेबाजी
इस मैच में अब तक जहां रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग की है वहीं दूसरे छोर से केएल राहुल एक धीमी पारी खेलकर उनका साथ दे रहे हैं. रोहित के बल्ले से अबतक 75 रन निकल चुके हैं. जबकि राहुल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने पहली बार इंग्लैंड में हाफ-सेंचुरी जड़ी है. इसी के साथ अपने आलोचकों को भी रोहित ने करारा जवाब दिया है.
टीम इंडिया की नजरें बढ़त बनाने पर
भारत और इंग्लैंड के बीच आज से 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज खेला जा रहा है. इस टेस्ट में इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है. वहीं भारत की ओर से पारी का आगाज करने रोहित शर्मा और केएल राहुल आए हैं. इन दोनों ने टीम को शानदार शुरुआत दी जिसके बाद अब टीम इंडिया की नजरें इस टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाने पर होंगी.