IND vs NZ: भारत के इस खिलाड़ी के साथ हो गया बड़ा `धोखा`, पूरी सीरीज में एक अदद मौके को तरसाएंगे रोहित-द्रविड़!
IND vs NZ ODI: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. इस सीरीज के लिए एक खिलाड़ी की अचानक टीम में एंट्री हुई लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह बेंच पर ही पूरी सीरीज बिताएगा. मौजूदा टीम और हालात को देखते हुए उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है.
India vs New Zealand, 2nd ODI Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहला वनडे हैदराबाद में खेला गया जिसे जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अब दोनों टीमों का आमना-सामना दूसरे वनडे में 21 जनवरी को होगा. एक खिलाड़ी को इस सीरीज के लिए अचानक टीम में एंट्री मिली थी लेकिन वह शुरुआती वनडे के लिए प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन पाया. मुश्किल तो यह है कि सीरीज में उसका खेलना ही संभव नहीं लग रहा है.
श्रेयस की जगह मिला मौका
स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैक-इंजरी के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए, जिसे टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. उनकी जगह BCCI ने टीम इंडिया में युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार की एंट्री कराई. आईपीएल में कमाल दिखा चुके रजत पाटीदार विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं. मध्यप्रदेश का यह खिलाड़ी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहा है. वह आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं. इस टी20 लीग के पिछले सीजन में रजत ने 8 मैचों में एक शतक और दो हाफ सेंचुरी के साथ 333 रन बनाए थे.
सीरीज में कैसे मिलेगा मौका?
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रजत के लिए प्लेइंग-11 का हिस्सा बनना बेहद मुश्किल है. इसका कारण है कि टीम में पहले से ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी तो धमाल मचा ही रही है. नंबर-3 पर विराट कोहली के बाद पिछले वनडे में ईशान किशन को मिडिल ऑर्डर का हिस्सा बनाया गया. ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. फिर सूर्यकुमार यादव जैसा बल्लेबाज है, जो अकेले दम पर मैच का पासा पलटने की काबिलियत रखता है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मौका पड़ने पर गेंद और बल्ले, दोनों से कमाल दिखा सकते हैं. ऐसे में पाटीदार की जगह बनना मुश्किल दिख रहा है.
अभी तक नहीं किया इंटरनेशनल डेब्यू
29 साल के रजत पाटीदार को अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है. वह आईपीएल के पिछले सीजन में आरसीबी के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 112 रनों की शानदार पारी खेल चुकी हैं. आईपीएल के अलावा रजत पाटीदार ने मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक जड़ा. उन्होंने अभी तक 50 फर्स्ट क्लास मैचों में 11 शतक और 20 अर्धशतक लगाते हुए कुल 3668 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में वह 1648 जबकि ओवरऑल टी20 करियर में 1466 रन बना चुके हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की जरूरत नहीं