नई दिल्ली: ऑकलैंड वनडे टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मैच था. न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) तीन मैचों की वनडे सीरीज में  पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया को जीत की सख्त जरूरत थी, लेकिन विराट की टीम ने मैच के साथ ही सीरीज भी गंवा दी. इस मैच में पांच खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम के बाकी छह खिलाड़ियों की नाकामी उन पर भारी पड़ गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 युजवेंद्र चहल की शानदार वापसी
इस मैच में युजवेंद्र चहल ने करीब सात महीने बाद वनडे टीम में वापसी की. चहल ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट लिए. चहल ने हेनरी निकोल्स का विकेट लेकर टीम इंडिया को 17वें ओवर में ब्रेक थ्रू दिलाया. इसके अलावा चहल ने 38वें और 42वें ओवर में मार्क चैंपमैन और टिम साउदी का विकेट लेकर मेजबानों पर दबाव भी बनाया. 


यह भी पढ़ें: IND vs NZ: टीम इंडिया की ऑकलैंड वनडे में हार के 5 कारण, बन सकते हैं मुसीबत


2. रवींद्र जडेजा का दोहरा प्रदर्शन
जडेजा ने टीम इंडिया के लिए पहली पारी में 10 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया. और एक रन आउट भी किया. इसके बाद उन्होंने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंदों में शानदार 55 रन की पारी खेली. दुर्भाग्य से वे 49वें ओवर में आउट हो गए जिससे मैच टीम इंडिया के हाथ से निकल गया. जडेजा टीम इंडिया के लिए एक तरह से अंत में अकेले ही पड़ गए थे. 


3. नवदीप सैनी की तूफानी बैटिंग
नवदीप सैनी ने जडेजा का बेहतरीन साथ दिया और 8वें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की और टीम के लिए अहम 45 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने अपने 10 ओवर में 48 रन दिए. वे टीम इंडिया के दूसरे सबसे किफायती गेंदबाज रहे.


 यह भी पढ़ें: IND vs NZ: सीरीज गंवा कर भी किस बात से खुश हुए विराट, खुद उन्हीं ने बताया


4. श्रेयस अय्यर की एक और फिफ्टी
जहां टीम इंडिया की पारी में टीम इंडिया के विकेट गिरते जा रहे थे. श्रेयस अय्यर ने एक छोर संभाले रखा. अय्यर ने 57 गेंदों पर 52 रन की बेहतरीन पारी खेली. शुरु में वे धीरे खेले लेकिन बाद में रनों की रफ्तार भी बढ़ाई. वे 28वें में ओवर में 129 के स्कोर पर आउट हुए. 


5 शार्दुल का संतुलित प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन इस मैच में बहुत शानदार नहीं रहा तो बुरा भी नहीं रहा. पहले उन्होंने गेंदबाजी में 6 औसत से अपने 10 ओवर में 60 रन दिए, लेकिन दो विकेट भी चटकाए. इसके बाद उन्होंने 15 गेंदों में कीमती 18 रन भी बनाए. उन्होंने अपने मिजाज के मुताबिक तेजी से रन बनाए. हालात के मुताबिक यह बहुत बढ़िया प्रदर्शन नहीं था फिर टॉप और मिडिल ऑर्डर से कई मायनों में बेहतर था. 



इन पांच खिलाड़ियों की मेहनत पर मयंक अग्रवाल (3 रन), केएल राहुल (4 रन), विराट कोहली (25 गेंदों 15 रन), केदार जाधव (27 गेंदों में 9 रन), पृथ्वी शॉ (19 गेदों में 24 रन) और जसप्रीत बुमराह (बिना विकेट लिए 10 ओवर में 64 रन) के प्रदर्शन ने पानी फेर दिया. इन छह खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया से जीत दूर होती गई.