INDvsNZ: जडेजा और मांजरेकर के बीच फिर छिड़ा ट्विटर-वॉर, एक अवॉर्ड को लेकर हुई बहस
India vs New Zealand: संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, ‘मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड किसी गेंदबाज को दिया जाना चाहिए था.’
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप- 2019 के बाद में लंबा सफर तय कर चुकी हैं, लेकिन लगता है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और संजय मांजरेकर का ‘मनमुटाव’ अब भी खत्म नहीं हुआ है. इन दोनों के बीच एक बार फिर ट्विटर वॉर देखने को मिल रहा है. इस बार इसकी शुरुआत पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के एक ट्वीट से हुई. मांजरेकर ने यह ट्वीट भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के बाद किया. उन्होंने इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) को ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिए जाने पर सवाल उठाए थे.
37 टेस्ट और 74 वनडे मैच खेलने वाले संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने ट्वीट किया, ‘मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड किसी गेंदबाज को दिया जाना चाहिए था.’ इस पर रवींद्र जडेजा ने कहा कि वे साफ-साफ बताएं कि यह अवॉर्ड किसे मिलना चाहिए था. जडेजा ने लिखा, ‘उस बॉलर का नाम क्या है. प्लीज उसका नाम बताएं.’
यह भी पढ़ें: INDvsNZ: श्रेयस अय्यर ने खत्म की टीम इंडिया की टेंशन, नंबर-4 पर अरसे बाद मिला मैचविनर
संजय मांजरेकर ने भी रवींद्र जडेजा को अपना जवाब दिया. हालांकि, उन्होंने एक नाम नहीं बताया. मांजरेकर ने कहा, ‘हा हा.. या तो आप या बुमराह. जसप्रीत बुमराह ने तीसरे, 10वें, 18वें और 20 ओवर में बॉलिंग की. फिर भी उन्होंने बहुत कम रन दिए.’
बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मैच (Auckland T20I) में सात विकेट से हराया था. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 21 रन देकर एक विकेट लिया था. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में ही सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट झटके थे. मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले केएल राहुल ने 50 गेंद में 57 रन की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: Basketball: कोबे ब्रायंट की मौत से कोहली सदमे में, प्रियंका चोपड़ा बोलीं- रियल हीरो
बता दें कि पिछले साल हुए आईसीसी विश्व कप के दौरान भी संजय मांजरेकर और रवींद्र जडेजा के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिला था. तब मांजरेकर ने कहा था, ‘भारतीय टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में स्पेशलिस्ट बॉलर को शामिल करना चाहिए, ना कि कामचलाऊ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को.’
यह भी पढ़ें: Basketball: हेलीकॉप्टर से दोस्तों को डराते-मदद करते थे ब्रायंट, वही बनी मौत की वजह
रवींद्र जडेजा ने इसके बाद मांजरेकर को यह कहकर सामान्य खिलाड़ी बताया था कि उनका करियर बहुत छोटा है. जडेजा ने ट्वीट किया था, ‘मैंने आपसे दोगुने मैच खेल लिए हैं और अब भी खेल रहा हूं. इसलिए उन लोगों का सम्मान करिए, जिन्होंने अपने दम से कोई उपलब्धि हासिल की है. मैं आपका बकवास बहुत सुन चुका हूं.’ जडेजा 148 वनडे और 48-48 टेस्ट व टी20 मैच खेल चुके हैं.
यह भी देखें: टेस्ट मैच में पांच लाख रन की मालिक बनी ये टीम