India vs New Zealand T20 Series: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बहुत ही शानदार समापन हो चुका है. अब सभी की निगाहें भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे पर लगी हुई हैं. न्यूजीलैंड दौरे से रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को आराम दिया गया है. ऐसे में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है, लेकिन कप्तान हार्दिक के सामने टीम चयन को लेकर बड़ी समस्या है, क्योंकि न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में 3 स्टार विकेटकीपर मौजूद हैं. ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) किसे मौका देते हैं, ये देखने वाली बात होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया में शामिल हैं ये तीन विकेटकीपर 


न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन, ईशान किशन और ऋषभ पंत को शामिल किया गया है. ये तीनों ही खिलाड़ी बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था. वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं.


प्लेइंग इलेवन से हो सकते हैं बाहर 


ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ दो ही मैच खेले. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 3 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ जब टीम इंडिया को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. तब वह सिर्फ 6 रन ही बना पाए. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं. 


शानदार फॉर्म में हैं संजू सैमसन 


संजू सैसमन (Sanju Samson) ने पिछले कुछ से अपनी धाकड़ बैटिंग से सभी के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है. वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.  उन्होंने भारत के लिए 9 ODI मैचों में 294 रन, 16 टी20 मैचों में 296 रन बनाए हैं. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. 


इस प्लेयर को मिले हैं कम मौके 


सेलेक्टर्स ने जितने मौके ऋषभ पंत को दिए हैं. उतने ईशान किशन (Ishan Kishan) को नहीं मिले हैं. ईशान किशन ने घरेलू  क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 9 वनडे मैचों में 267 रन, 19 टी20 मैचों में 545 रन बनाए हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोधी टीम को धराशाई कर सके.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर