नई दिल्ली: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होते ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. बता दें कि कुछ ही देर पहले टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ. इस 16 खिलाड़ियों की टीम की कमान पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे संभालेंगे. वहीं इस टीम में कुछ बहुत से नए खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. 


शुरू होने से पहले इस खिलाड़ी का करियर खत्म!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इस टीम में पहली बार श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे टीम से बाहर कर दिया गया. हम अपनी इस रिपोर्ट में बात कर रहे सूर्यकुमार यादव की. सूर्यकुमार यादव को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज के लिए टीम में पहली बार जगह दी गई थी. जहां सभी को उम्मीद थी कि सूर्यकुमार टी20 और वनडे के बाद टेस्ट मैचों में भी नजर आएंगे वैसा कुछ भी नहीं हुआ और उन्हें बिना किसी टेस्ट के टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया.


खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं सूर्यकुमार 


सूर्यकुमार इस वक्त अपने करियर की बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. पहले आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ और फिर टी20 वर्ल्ड कप, दोनों में ही सूर्य का बल्ला एकदम खामोश रहा. वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की बात करें तो वो चोटिल होने के बाद लंबे समय से टीम से बाहर थे. लेकिन अब वो फिट हैं और आईपीएल में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा. जिसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई. 


इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका


वहीं टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो भारत की ओर से पहली बार टेस्ट खेलेंगे. इनमें युवा बल्लेबाज केएस भरत और खुद श्रेयस अय्यर भी हैं. वहीं इसी लिस्ट में प्रसिद्द कृष्णा का नाम भी आता है. वहीं जयंत यादव को लंबे समय के बाद एक बार फिर से टीम में जगह दी गई. वहीं टेस्ट टीम में एक बार फिर से शुभमन गिल की भी वापसी हो चुकी है. 


न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम 


अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा , उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्द कृष्णा