IND vs PAK: टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी पाकिस्तान से छीन लेंगे मैच! हारी हुई बाजी पलटने में माहिर
IND vs PAK Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी हारी हुई बाजी पलटने में माहिर माने जाते हैं.
India vs Pakistan Match: टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. ये मैच इस एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का सबसे बड़ा मुकाबला रहने वाला है. इस बार टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहने वाली है, ये तीन खिलाड़ी पाकिस्तान की टीम पर सबसे ज्यादा भारी पड़ने वाले हैं.
पाकिस्तान को इस खिलाड़ी से बड़ा खतरा
विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया में खेलते दिखाई देंगे. ये उनका 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच भी होगा. विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ सबसे शानदार है, ऐसे में विराट पाकिस्तान की टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होने वाले हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अभी तक पांच मैचों में 76.50 की औसत से 153 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं, उनकी ये फॉर्म पाकिस्तान की टीम को भारी पड़ सकती है. हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछला मैच टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान खेला था, उस समय वह पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हालिया समय में गेंद और बल्ले दोनों से ही धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस गेंदबाज पर सभी की नजर
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं. नई गेंद से भुवनेश्वर कुमार सबसे खतरनाक साबित होते हैं. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक 4 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7.21 की इकॉनमी से 5 विकेट हासिल किए हैं. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के पास टी20 क्रिकेट का लंबा अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है. एशिया कप 2022 से बुमराह के बाद होने के बाद भुवनेश्वर कुमार ही टीम इंडिया के सबसे अहम गेंदबाज हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर