IND vs PAK: पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर अफगानिस्तान को हराकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. यह मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. इससे पहले शुभमन गिल भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. हालांकि, वह खेलेंगे या नहीं इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन भारतीय टीम इस मैच में पाकिस्तान को हलके में आंकने की गलती नहीं कर सकती है. खासकर पाकिस्तान के ये 3 खिलाड़ी टीम के लिए बुरा सपना साबित हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बल्लेबाज ने सबको किया हैरान


भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने ऐसा काम कर दिया कि वर्ल्ड कप में खेल रही सभी टीमें हैरान रह गईं. पाकिस्तान के 23 साल के ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक शतक ठोक सबको चौंका दिया. श्रीलंका के खिलाफ इस बल्लेबाज ने मात्र 97 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में शतक ठोक दिया. वर्ल्ड कप के अपने पहली ही मैच में उन्होंने इस पारी से सबको अपने मुरीद बना लिया है. इस बल्लेबाज ने 103 बॉल खेलकर 112 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. ऐसे में भारत को इस घातक बल्लेबाज से सावधान रहने की जरूरत है.



 


रिजवान बन 'दीवार'


पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस समय खतरनाक फॉर्म में हैं. पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 121 गेंदों का सामना करते हुए 131 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इसकी बदौलत ही टीम ने 345 रनों बड़ा स्कोर चेज कर लिया था. रिजवान पाकिस्तान के लिए 'दीवार' का काम करने में माहिर हैं. एक तरफ से लगातार विकेट गिरने के बाद भी वह दूसरी ओर दीवार बनकर खड़े रहते हैं और आखिर तक टिककर मुकाबला टीम को जिता देते हैं. ऐसे में भारत को इस बल्लेबाज से भी सतर्क रहना होगा.



 


ओपनिंग बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं शाहीन


पाकिस्तान के खूंखार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टीम इंडिया के बल्लेबाजों को कई बार अपनी अंदर आती गेंदों से परेशान कर चुके हैं. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ टीम के पिछले मैच में वह इतने प्रभावशाली नहीं दिखे थे. लेकिन कमबैक करने में उन्हें समय नहीं लगता है. खासकर वह पारी की शुरुआत में विकेट चटकाने की कला में माहिर हैं. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी को अफरीदी से भी संभलकर रहना होगा.