IND vs SA: टॉस के साथ ही टूटा इन 4 खिलाड़ियों का दिल, सूर्यकुमार ने पहले मैच में नहीं दिया मौका
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच डरबन के किंग्समीड में पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस के साथ ही चार भारतीय खिलाड़ियों का दिल टूट गया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं दिया.
IND Playing 11 vs SA 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मारक्रम ने जीता और भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया. साउथ अफ्रीका ने ऑलराउंडर एंडिले सिमेलेन को डेब्यू का मौका दिया. वहीं, भारत की प्लेइंग-11 का ऐलान होने के साथ ही चार खिलाड़ियों का दिल टूटा. उन्हें इस पहले मुकाबले में जगह नहीं मिली.
तीन स्पिनर, दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरा भारत
इस मैच में भारतीय टीम तीन स्पिनर्स और दो पेसर्स के साथ मैदान में उतरी. आवेश खान और अर्शदीप सिंह के रूप में दो तेज गेंदबाज और अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई टीम के तीन स्पिनर्स हैं. अभिषेक शर्मा-संजू सैमसन ओपनर और मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह हैं.
इन चार खिलाड़ियों का टूटा दिल
टॉस के साथ ही टीम इंडिया के चार खिलाड़ियों का दिल टूटा, जिन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. इनमें से तीन को डेब्यू का इंतजार था, जो इस मैच में पूरा नहीं हो सका. ये तीन नाम रमनदीप सिंह, विजयकुमार और यश दयाल हैं. वहीं, इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी इस मैच की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.