India vs South Africa T20I: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज में धमाकेदार शुरुआत की. उसने डरबन में खेले गए पहले मुकाबले में 61 रनों की प्रचंड जीत हासिल की. दोनों टीमों के बीच इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था. भारत ने तब अफ्रीकी टीम को हराया था. उसने जीत के क्रम को जारी रखा. भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (10 नवंबर) को खेला जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसन ने ठोका तूफानी शतक


भारत के लिए इस मैच में ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन ने धमाका कर दिया. उन्होंने 50 गेंद पर 107 रन की पारी खेली. सैमसन ने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 214 का रहा. तिलक वर्मा ने 18 गेंद पर 33 और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंद पर 21 रन बनाए. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. टीम इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए. आवेश खान को 2 सफलता मिली. अर्शदीप सिंह ने अपने नाम एक विकेट किया.


ये भी पढ़ें: 400 विकेट, 6000 रन...खूंखार ऑलराउंडर ने रच दिया इतिहास, रवींद्र जडेजा-हार्दिक पांड्या भी नहीं कर पाए ऐसा


सू्र्या ने की सैमसन की तारीफ


भारत की इस जीत के बाद कप्तान सूर्या ने अपने खिलाड़ियों की तारीफों के पुल बांध दिए. उन्होंने कहा, ''हमने पिछली 3-4 सीरीज में अपने क्रिकेट के तरीके में कोई बदलाव नहीं किया है. इस जीत से बहुत खुश हूं. सैमसन ने पिछले कुछ सालों में उन्होंने जितनी मेहनत की है, उबाऊ काम किया है, उसका फल उन्हें मिल रहा है. वह शतक के करीब थे लेकिन फिर भी वह बाउंड्री की तलाश में थे. टीम के लिए खेल रहे थे जो उनके चरित्र को दर्शाता है और हम यही चाहते हैं.''


 



 


ये भी पढ़ें: टूट जाएगा ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड! ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने वाले हैं विराट कोहली


'मुझे कोई बोझ उठाने की जरूरत नहीं'


सूर्या ने इसके बाद स्पिनरों के इस्तेमाल पर कहा, ''यही योजना थी. हम क्लासेन और मिलर के महत्वपूर्ण विकेटों की तलाश में थे और जिस तरह से स्पिनरों ने प्रदर्शन किया, वह अविश्वसनीय था.'' इसके बाद जब सूर्या से पूछा गया कि क्या वह कप्तानी का आनंद ले रहे हैं तो उन्होंने कहा, ''जैसा कि मैंने टॉस और प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले ही कहा, लड़कों ने मेरा काम आसान कर दिया है. मुझे कोई बोझ उठाने की जरूरत नहीं है, जिस तरह से वे निडर रवैया दिखा रहे हैं, लड़के मैदान पर और बाहर खुद का आनंद ले रहे हैं, जिससे मेरा काम आसान हो गया.''