IND vs SA, 1st T20I Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है. भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में बल्ले और गेंद के बीच तगड़ी लड़ाई देखने को मिलेगी. 4 मैचों की इस टी20 सीरीज में क्रिकेट के फैंस को रोमांच का ओवरडोज मिलना तय है. भारत की टी20 टीम की कमान विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडेन मार्करम करेंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें पहली बार क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 27 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें 15 मुकाबले भारत ने जीते है. वहीं, साउथ अफ्रीका ने 11 बार बाजी मारी है. एक मैच बेनतीजा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच की पूरी जानकारी


1. India vs South Africa के बीच पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा?


India vs South Africa के बीच पहला टी20 मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा.


2. India vs South Africa के बीच पहला टी20 मैच कहां खेला जाएगा?


India vs South Africa के बीच पहला टी20 मैच डरबन में खेला जाएगा.


3. India vs South Africa के बीच पहला टी20 मैच किस समय पर खेला जाएगा?


India vs South Africa के बीच पहला टी20 मैच 8 नवंबर (शुक्रवार) को भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा.


4. India vs South Africa के बीच पहले टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं?


India vs South Africa के बीच पहले टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट आप Sports18 Network पर देख सकते हैं.


5. India vs South Africa के बीच पहले टी20 मैच को किस Digital Platform पर देखा जा सकता है?


India vs South Africa के बीच पहले टी20 मैच को Digital Platform पर आप 'Jio Cinema' पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच का लाइव ब्लॉग और मैच से जुड़ी स्टोरीज आप https://zeenews.india.com/hindi पर पढ़ सकते हैं.


6. India vs South Africa के बीच पहला टी20 मैच मुफ्त में कब, कहां और किस चैनल पर देखें?


India vs South Africa के बीच पहला टी20 मैच आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं. हालांकि यह सुविधा सिर्फ डीडी फ्री डिश और अन्य DTT (Digital Terrestrial Television) उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी. जो डीडी स्पोर्ट्स चैनल केबल टीवी या DTH प्लेटफॉर्म जैसे डिशटीवी, एयरटेल डिजिटल टीवी और टाटा प्ले पर प्रसारित होगा उस पर India vs South Africa टी20 मैच का लाइव प्रसारण नहीं होगा. Digital Platform पर आप 'Jio Cinema' पर मुफ्त में लाइव मैच देख सकते हैं.


भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)


पहला टी20 मैच - 8 नवंबर, रात 8:30 बजे, डरबन


दूसरा टी20 मैच - 10 नवंबर, शाम 7:30 बजे, गकबरहा


तीसरा टी20 मैच - 13 नवंबर, रात 8:30 बजे, सेंचुरियन


चौथा टी20 मैच - 15 नवंबर, रात 8:30 बजे, जोहानिसबर्ग


टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें -


भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार वैशाख, अवेश खान और यश दयाल.


दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरीरा, रेजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिलाली म्पोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडील सिमेलेन, लुथो सिपामला (तीसरा और चौथा टी20), ट्रिस्टन स्टब्स.