IND vs SA: सिराज की वापसी ने बढ़ाई इस घातक खिलाड़ी की टेंशन, दूसरे टी20 मैच में छीन लेगा जगह!
India vs South Africa: चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को शामिल किया गया है. वह दूसरे टी20 मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने के भी बड़े दावेदार हैं.
India vs South Africa 2nd T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के बीच भारत के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट की वजह टीम से अलग हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह इस सीरीज में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मौका दिया गया है. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे मैच में मोहम्मद सिराज को मौका देने के लिए एक खिलाड़ी को बाहर बैठाया जा सकता है.
टीम में इस खिलाड़ी की बढ़ी टेंशन
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 सीरीज है, टीम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए बेस्ट कॉम्बिनेशन खिलाने की ओर देख रही है. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह ले सकते हैं. ऐसे में सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में वह कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद रहने वाले हैं. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को अगर टीम में मौकी मिलता है तो हर्षल पटेल (Harshal Patel) को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है.
पिछले कुछ समय में लगातार हुए फ्लॉप
हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने हाल ही में चोट से ठीक होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में वापसी की थी. इस सीरीज में हर्षल पटेल (Harshal Patel) पूरी तरह फ्लॉप रहे. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने पहले टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया था. हर्षल पटेल (Harshal Patel) भी टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल हैं, लेकिन वापसी के बाद वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं.
टीम इंडिया में अभी तक का प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टीम इंडिया की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं, वहीं वनडे और टी20 में उन्हें लगातार मौके नहीं मिले हैं. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेला है. उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में 40 विकेट, 10 वनडे मैचों में 10 विकेट और 5 टी20 मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए हैं.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर