IND vs SA T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया अपना तीसरा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ के स्टेडियम में खेल रही है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, वहीं प्लेइंग 11 में एक चौंकाने वाला फैसला किया है. उन्होंने टीम में एक खिलाड़ी को अपना टी20 वर्ल्ड कप डेब्यू मैच खेलने का मौका दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलेगा ये खिलाड़ी 


साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में कप्तान रोहित ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को शामिल किया गया है. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का ये टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच है. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बन रहे हैं. वह धाकड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं. 


टीम इंडिया में शानदार आंकड़े


दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 12 टी20 और 8 वनडे मैच खेले हैं. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अभी तक खेले 12 टी20 मैचों में 41.86 की औसत से 293 रन बनाए हैं. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) टी20 में एक शतक भी जड़ चुके हैं. वहीं 8 वनडे मैचों में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) 28.2 की औसत से 141 रन जड़ चुके हैं.


अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11


रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.


साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11


टेम्बा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रिले रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर