IND vs SA Final India vs South Africa: पूरे देश को टी20 वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. भारत अपनी 13 साल की ट्रॉफी सूखे को खत्म करना चाहेगा जबकि प्रोटियाज पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. साउथ अफ्रीकी टीम किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पहुंची है, जबकि भारत पिछले दस सालों में पहली बार कोई ट्रॉफी जीतने उतरा है. कई लोगों ने साउथ अफ्रीका की टीम को'चोकर्स' करार दिया है, वहीं भारतीय फैंस को भी 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद कुछ ऐसा ही कहा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत को रहना होगा सावधान


1983 के वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे कीर्ति आजाद ने बताया है कि फाइनल में भारत की गेम प्लान कैसी होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ''साउथ अफ्रीका के बारे में बात करना बहुत मुश्किल है क्योंकि वह किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में में पहली बार उतरेंगे. उन्हें चोकर्स भी कहा जाता था क्योंकि वे हमेशा सेमीफाइनल में हार जाते थे, इसलिए यह भविष्यवाणी करना मुश्किल होगा कि वे फाइनल में कैसा प्रदर्शन करेंगे. लेकिन हां, वे जीत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत को सावधान रहना होगा कि वह अति आत्मविश्वास में न आ जाए और हम हार ना जाएं. उम्मीद यही होगी कि हम एक अच्छा स्कोर खड़ा करें.''


ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: कप्तान रोहित खेल सकते हैं बड़ा दांव, फाइनल मैच में इस विस्फोटक बल्लेबाज की हो सकती है एंट्री


'साउथ अफ्रीका को चोक कराना होगा'


कीर्ति आजाद ने आगे कहा, ''जैसा कि हमने सेमीफाइनल में पिछली बार पिचों को देखा, गेंद ज्यादा उछाल नहीं ले रही थी और नीची रह रही थी। हमें सावधान रहना होगा और उन्हें एक अच्छा लक्ष्य देना होगा. साउथ अफ्रीका को चोक कराना होगा.'' भारतीय गेंदबाजी आक्रमण टूर्नामेंट के पहले मैच से ही शानदार रहा है, जिसमें अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट के स्टार रहे हैं. सेमीफाइनल में उनके शानदार प्रदर्शन ने सुर्खियां बटोरीं. भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह हरा दिया था.


ये भी पढ़ें: T20 World Cup Winner Prize Money : T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर बरसेगा छप्पर फाड़ पैसा, रनरअप पर भी नोटों की होगी बारिश


रोहित सबसे बड़े प्लस पॉइंट


रोहित शर्मा भी टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. भारतीय कप्तान ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए 248 रन बनाए हैं. वह इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. कीर्ति आजाद ने आगे कहा, ''मुझे पूरा विश्वास था कि जिस तरह से भारतीय टीम है, हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और विश्व कप जीतेंगे. सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है, खासकर जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. भारत का गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ है. हमारी टीम के लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट रोहित की बल्लेबाजी है.''