IND vs SA: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी20 मैच धमाकेदार अंदाज में जीता. इस मैच को जीतने साथ ही भारत ने सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली. अब पांचवें टी20 मैच को जीतने पर भारतीय टीम की निगाहें होंगी. इसके लिए कप्तान ऋषभ पंत कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. 


ये रहेगी ओपनिंग जोड़ी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, तीसरे टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी पारी खेली थी. ऐसे में पांचवें मैच में इन दोनों प्लेयर्स को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. तीसरे नंबर के लिए श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. अय्यर बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनकी जगह दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है. 


मिडिल ऑर्डर में इन प्लेयर्स को खेलना तय! 


चौथे नंबर पर कप्तान ऋषभ पंत का उतरना तय है. वहीं, पांचवें नंबर के लिए हार्दिक पांड्या को मौका मिला है. चौथे मैच में दिनेश कार्तिक ने तूफानी पारी खेली थी. ऐसे में उनका खेलना तय है. कार्तिक के पास मैच फिनिश करने की गजब कला मौजूद है. 


पंत को इन गेंदबाजों पर भरोसा 


पांचवें टी20 मैच में भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया जा सकता है. पिछले मैच के हीरो रहे आवेश खान का खेलना तय है. डेथ ओवर में कातिलाना गेंदबाजी करने वाले हर्षल पटेल को जगह मिल सकती है. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल निभाते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं, अक्षर पटेल की जगह रवि बिश्नोई को मौका दिया जा सकता है. 


पांचवें टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 


ऋषभ पंत (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई