IND vs SA: टीम इंडिया पर बोझ बना ये धुरंधर खिलाड़ी, तीसरे टेस्ट में Virat Kohli कर देंगे बाहर?
India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रहा है. ऐसे में उनके टीम में होने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. तीसरे टेस्ट मैच में कोहली इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के एक स्टार खिलाड़ी का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. ये खिलाड़ी अपने बल्ले से कोई भी कमाल नहीं दिखा पाया है. ये प्लेयर अब टीम पर बोझ बन गया है. ऐसे में इस खिलाड़ी के टीम में होने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
टीम पर बोझ बना ये खिलाड़ी
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वह बेकार शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं. पंत के जल्दी आउट होते ही मिडिल ऑर्डर पर दबाव आ जाता है और भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती है. पंत टीम के ऊपर बोझ बन चुके हैं. पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली है.
अगले मैच में बाहर होना तय
ऋषभ पंत पिछले 13 टेस्ट पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने 4, 41, 25, 37, 22, 2, 1, 9, 50, 8, 34, 17, 0 बनाए हैं. पंत ने पिछले 13 पारियों में 250 रन ही बनाए हैं. ऐसे में विराट कोहली उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में मौका नहीं देना चाहेंगे. सेलेक्टर्स पंत को बहुत ही ज्यादा मौके दे चुके हैं, लेकिन ये खतरनाक बल्लेबाज अपनी काबिलियत साबित नहीं कर पाया है. साउथ अफ्रीका दौरे पर दोनों ही टेस्ट मैचों में वह कोई कमाल नहीं दिखा पाए. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए तैयार बैठे हैं.
ये खिलाड़ी छीन लेगा जगह?
टीम इंडिया में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं. बेंच स्ट्रेंथ पर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा टीम में आने के लिए तैयार हैं. साहा की विकेटकीपिंग स्किल पंत से कहीं बेहतर है. साहा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आतिशी हॉफ सेंचुरी लगाई थी. वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें मौका दिया जा सकता है.
गेंदबाजों ने किया कमाल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. शार्दुल ने मैच में तूफान उठा दिया. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. शार्दुल ने मैच में 61 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. वहीं, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एक और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दो विकेट मिले. तेज गेंदबाजों की वजह से ही साउथ अफ्रीकी टीम बड़ी लीड नहीं ले सकी. शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा दिया. उनकी स्विंग गेंदों को साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ठीक तरह से खेल नहीं पाए.