नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने की 19 तारीख से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ना है. लेकिन इस सीरीज से ठीक पहले कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया. हालांकि टीम में एक खिलाड़ी एक और ऐसा था जो केएल राहुल की जगह कप्तान बनाया जा सकता था. लेकिन एक बुरी चोट ने इस खिलाड़ी के करियर पर एक ब्रेक लगा दिया. 


बेहद अनलकी रहा ये खिलाड़ी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के ही स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बारे में. अय्यर भी रोहित शर्मा की जगह टीम के कप्तान बन सकते थे. हालांकि अय्यर के करियर में एक चोट ऐसी आई कि वो इस खास मौके से चूक गए. दरअसल पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कंधे में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई और कई महीनों तक मैदान से बाहर रहे. इसी दौरान उनसे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी छिन गई. 



आईपीएल में भी छिन गई कप्तानी


श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था. अब आईपीएल में आगे भी पंत की कप्तानी बरकरार रखी जाएगी. यही कारण है कि अय्यर ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले दिल्ली का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया. अब ये खिलाड़ी आने वाले समय में किसी नई टीम का कप्तान भी बन सकता है. 


केएल राहुल से बेहतर है रिकॉर्ड


अगर केएल राहुल (KL Rahul) के साथ अय्यर की कप्तानी की तुलना की जाए तो वो उनसे काफी बेहतर हैं. बता दें कि अय्यर की कप्तानी में ही दिल्ली ने 2020 में पहली बार आईपीएल फाइनल तक का सफर तय किया था. वहीं केएल राहुल कई सालों के बाद भी कभी पंजाब किंग्स को प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंचा पाए. ये बात तो तय है कि अगर उस घातक चोट ने अय्यर के करियर पर ब्रेक ना लगाया होता तो वो रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तान जरूर बनाए गए होते. 


राहुल टेस्ट टीम के भी कप्तान


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग टेस्ट (Johannesburg Test) के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. विराट कोहली (Virat Kohli) ये टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वो भारत की तरफ से टेस्ट कैप्टनसी करने वाले 34वें खिलाड़ी हैं. केएल राहुल ने बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट में टॉस भी जीता. इसके बाद उन्होंने बताया कि विराट कोहली को पीठ में दर्द है और इसी वजह से वो नहीं खेल रहे हैं.