सूर्यकुमार के लिए साउथ अफ्रीका में `ट्रंप कार्ड` साबित होंगे ये 3 स्टार! रनों की बारिश करने में हैं माहिर
India vs South Africa T20 Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज 8 नवंबर को शुरू होगी. इसके लिए टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में नेशनल क्रिकेट एकेडमी) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ गए हैं.
India vs South Africa T20 Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज 8 नवंबर को शुरू होगी. इसके लिए टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में नेशनल क्रिकेट एकेडमी) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ गए हैं. वह टीम को कोचिंग देंगे. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे. ऐसे में लक्ष्मण के ऊपर साउथ अफ्रीका जैसी मुश्किल टीम के खिलाफ जीत हासिल करने की चुनौती होगी.
साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड शानदार
भारत अब तक 5 बार टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा कर चुका है. इस दौरान टीम को 3 सीरीज में जीत हासिल हुई है. एक बार सीरीज गंवानी पड़ी है और एक सीरीज ड्रॉ पर छूटी है. पिछले साल दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने हाल ही में श्रीलंका और बांग्लादेश का सफाया किया है. अब टीम इंडिया की नजर एक और व्हाइटवॉश पर है.
ये भी पढ़ें: द्रविड़, लक्ष्मण और धोनी...बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन 6 दिग्गजों का करियर हुआ खत्म, अब कोहली-रोहित पर लटकी तलवार
सूर्यकुमार की टीम में शामिल 3 खिलाड़ी उनके लिए इस बार ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं...
अभिषेक शर्मा: विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर अभिषेक शर्मा पल भर में मैच को पलटने का दम रखते हैं. छक्के लगाने के लिए मशहूर अभिषेक के लिए पिछले कुछ मैच अच्छे नहीं थे. वह भारत के लिए 8 टी20 मैच खेल चुके है. इस दौरान उन्होंने 22.71 की औसत से 159 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 170.97 का रहा है. अभिषेक अपनी पिछली 5 पारियों में 20 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. वह साउथ अफ्रीका में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे.
रमनदीप सिंह: आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले रमनदीप सिंह के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. उन्होंने हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप के दौरान अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका दिल जीता था. उसके बाद कोलकाता ने उन्हें आईपीएल के अगले सीजन से पहले 4 करोड़ रुपये में रिटेन भी कर लिया है. रमनदीप ने अपने करियर में अब तक कुल 57 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 24.72 की औसत और 170 की स्ट्राइक रेट 544 रन बनाए हैं. उन्होंने 16 विकेट भी लिए हैं. अगर साउथ अफ्रीका में उन्हें डेब्यू का मौका मिलता है तो वह विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: टूट जाएगा ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड! ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने वाले हैं विराट कोहली
तिलक वर्मा: मुंबई इंडियंस ने अपने स्टार बल्लेबाज को आईपीएल ऑक्शन से पहले रिटेन किया है. इसी से तिलक वर्मा की वैल्यू को समझा जा सकता है. वह 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 33.6 की औसत और 139.42 की स्ट्राइक रेट 336 रन बनाए हैं. तिलक ने जनवरी 2024 में अपना पिछला टी20 मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. उसके बाद से उन्हें मौके का इंतजार है.