IND vs SL 2nd ODI Playing 11: टीम इंडिया की प्लेइंग-11 से इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी, नए प्लेयर को मिलेगा डेब्यू का मौका!
IND vs SL 2nd ODI Playing 11: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (4 अगस्त) को खेला जाएगा. कोलंबो में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला टाई रहा था. अब दोनों टीमें सीरीज में बढ़त बनाने के लिए दूसरे मुकाबले में उतरेंगी.
IND vs SL 2nd ODI Playing 11: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (4 अगस्त) को खेला जाएगा. कोलंबो में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला टाई रहा था. अब दोनों टीमें सीरीज में बढ़त बनाने के लिए दूसरे मुकाबले में उतरेंगी. इस मैच में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में से किसी खिलाड़ी की छुट्टी कर सकते हैं.
पहले मैच में क्या हुआ था?
पहले मैच में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया था.पहले वनडे का अंत रोमांचक रहा था. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए थे. भारत को जीत के लिए 14 बॉल पर 1 रन की आवश्यकता थी, लेकिन टीम इंडिया मैच जीत नहीं पाई. श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असालंका ने 48वें ओर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप सिंह को एलबीडब्ल्यू आउट कर मैच को टाई करा दिया. टीम इंडिया 47.5 ओवर में 230 रन पर सिमट गई थी.
ये भी पढ़ें: बीसीसीआई का 'ड्रीम प्रोजेक्ट' पूरा, आंधी-बारिश में भी क्रिकेट खेल पाएंगे खिलाड़ी, जय शाह ने किया खुलासा
इस खिलाड़ी की हो सकती है छुट्टी
पहले मैच में शिवम दुबे ने गेंद और बल्ले दोनों से निराशाजनक प्रदर्शन किया था. उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया था. बल्लेबाजी में शिवम दुबे ने 24 बॉल पर 25 रन बनाए थे. वह मैच फिनिश करने में कामयाब नहीं हुए थे. आखिरी ओवर में उनका विकेट गिरने से भारत मैच जीतने से चूक गया. ऐसे में दूसरे मैच में उनकी जगह पर किसी और खिलाड़ी को मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के 'हीरो' से मिले धोनी, तस्वीरें वायरल
यह खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू
शिवम दुबे की जगह रोहित शर्मा ऑलराउंडर रियान पराग को मौका दे सकते हैं. रियान का चयन वनडे सीरीज के लिए भी हुआ है. उन्होंने हा ल ही में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. रियान भारत के लिए 6 टी20 मैचों में 57 रन बना चुके हैं. उन्होंने गेंदबाजी में 3 विकेट भी झटके हैं.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma-Sachin Tendulkar: रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाकर बनाए 2 स्पेशल रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल
दूसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.