IND vs SL 3rd T20 Turning Point : भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में सुपर ओवर में जीत दर्ज की और मेजबान टीम का तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. पल्लेकेले में खेला गया आखिरी मुकाबला सांसें थाम देने वाला रहा. मैच में 35 ओवर तक श्रीलंका का दबदबा रहा और जीत की दहलीज पर खड़ी श्रीलंकाई टीम आखिरी 5 ओवर में पूरी तरह से बिखर गई. सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए भारत को हार से जीत तक पहुंचाया. आखिरी 5 ओवर के रोमांच देखने लायक था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिरी 5 ओवर का रोमांच


भारत से मिले 138 रन के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम बेहद मजबूत स्थिति में थी और जीत के बेहद नजदीक भी. 15 ओवर के बाद उसका स्कोर 108/1 था. कुसल मेंडिस (41 रन) और कुसल परेरा (38 रन) क्रीज पर जमे हुए थे. यहां से शुरू हुआ असली गेम. 16वां ओवर लेकर आई रवि बिश्नोई ने मेंडिस (43 रन) को चलता किया. 17वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने दो बल्लेबाजों को निपटाया. वानिंदु हसरंगा (3 रन) और चरित असलंका (0). अंतिम दो ओवर में जब मेजबान टीम को सिर्फ 9 रन की दरकार थी, तब रिंकू (3 रन पर दो विकेट) और सूर्यकुमार (5 रन पर दो विकेट) ने आठ रन देकर चार विकेट चटकाते हुए श्रीलंका को आठ विकेट पर 137 रन पर रोककर मुकाबले को टाई कराया.


सुपर ओवर में भारत की जीत 


भारत ने सुपर ओवर में पहुंचा मैच अपने नाम कर लिया. वॉशिंगटन सुंदर ने सुपर ओवर में पहली चार गेंदों पर कुसल परेरा (0) और पथुम निसांका (0) को आउट करके श्रीलंका को एक रन ही बनाने दिया, जिससे भारत को यह मैच जीतने के लिए सिर्फ 3 रन चाहिए थे. 1 रन कुसल मेंडिस ने बनाया. सूर्यकुमार यादव ने इसके बाद महीश तीक्षणा की पहली की गेंद पर चौका जड़कर भारत को जीत दिला दी.


भारत की फ्लॉप रही बैटिंग


भारत ने पहले बैटिंग करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और तीक्षणा (28 रन पर 3 विकेट) और वानिंदु हसरंगा (29 रन पर 2 विकेट) की फिरकी के जादू के सामने टीम 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज और उप कप्तान शुभमन गिल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. उन्होंने रियान पराग (26) के साथ छठे विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम को खराब शुरुआत से उबारा. अंतिम ओवरों में सुंदर (25) और बिश्नोई (नाबाद 08) ने आठवें विकेट के लिए 32 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.