India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें इस मुकाबले में आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलने उतरी हैं. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करेगी. एशिया कप की ट्रॉफी जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव किए हैं. इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल किया गया है, जिसने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रॉफी जीतने के लिए रोहित की तगड़ी चाल


टीम इंडिया पिछले मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ के साथ उतरी थी. ऐसे में फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या वापस टीम में आ गए हैं. वहीं, ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel)  की जगह वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम में शामिल किया गया है. 23 साल के सुंदर (Washington Sundar) इस अहम मैच से एक दिन पहले ही श्रीलंका पहुंचे हैं.


टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला


वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं और 265 रन भी बनाए हैं. उन्होंने 16 वनडे मैचों में 16 विकेट और 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 29 विकेट हासिल किए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने वनडे मैचों में 233 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 107 रन बनाए हैं.


भारत की प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.


श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन


पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना.