India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम (Queen’s Park Oval, Trinidad and Tobago) में खेला जाएगा. ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी खास रहने वाला है. ये मुकाबला दोनों देशों के बीच 100वां टेस्ट मैच है. लेकिन इस ऐतिहासिक मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैच से एक दिन पहले सामने आई बुरी खबर


क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक त्रिनिदाद एंड टोबैगो (Trinidad and Tobago) में 20 जुलाई को  बारिश होने के आसार 45 प्रतिशत है. मैच के पहले दिन बारिश की संभावना काफी ज्यादा है. वहीं, शाम को 4 बजे के करीब बारिश की संभावना ना के बराबर है. ऐसे में बारिश के कारण मैच थोड़ी देर से भी शुरू हो सकता है. सिर्फ मैच के पहले ही दिन नहीं बल्कि मैच के पांचों दिन बारिश की संभावना बनी रहेगी.


21 साल से टीम इंडिया को नहीं मिली हार


टीम इंडिया आखिरी बार साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी थी. साल 2002 के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 8 टेस्ट सीरीज खेली जिसमें से चार सीरीज भारत में और 4 वेस्टइंडीज में खेली गई हैं. इन सभी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने बाजी मारी है. इस बार भी टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हैं, ऐसे में उसके पास अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने का बड़ा मौका है. वहीं, वेस्टइंडीज की धरती पर टीम इंडिया ने कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 10 मैचों में ही जीत मिली है और 16 मैचों में उसे हार का सामना करना जबकि 26 मैच ड्रॉ रहे हैं.


पहले टेस्ट में टीम इंडिया को मिली बड़ी जीत


भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन एक पारी और 141 रन से हरा दिया था. पहली पारी में 150 रन बनाने वाली कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में 50 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई. वहीं, टीम इंडिया ने पहली पारी में पांच विकेट पर 421 रन पर घोषित करके 271 रन की बढत ली थी.


दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम-


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.


दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम-


क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर और जोमेल वॉरिकन.