नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रोहित ने प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में एक धाकड़ खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका दिया है. ये प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच बदलने के लिए जाना जाता है. 


इस खिलाड़ी का हुआ डेब्यू 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया है. रवि बिश्नोई बहुत ही शानदार गेंदबाज हैं. उनकी जादुई गेंदबाजी को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. वह बहुत ही धमाकेदार तरीके से बॉलिंग करते हैं. रवि विश्नोई (Ravi Bishnoi) धीमी गति की गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट चटका देते हैं. 2020 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने अपना जलवा दिखाया था. अपने खेल से इस खिलाड़ी ने सभी का अपना दिल जीत लिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी पहले टी20 मैच में वह आतिशी खेल दिखाना चाहेंगे. 


 



आईपीएल में दिखाया दम 


रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने आईपीएल में शानदार खेल दिखाकर सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से खेलते हुए 23 मैचों में 24 विकेट  हासिल किए हैं. उनके खतरनाक खेल को देखते हुए लखनऊ (Lucknow) टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया है. उन्हें चार करोड़ रुपये में खरीदा गया है. रवि अपनी धीमी गति की गेंदों के लिए जाने जाते हैं. वह गेंद को इतने धीरे से फेंकते हैं कि बल्लेबाज उस पर बड़ी हिट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो जाते हैं. 


गेंद को हवा में तेजी से फेंकते हैं


रवि बिश्नोई गेंद को बहुत ही तेजी से हवा में फेंकते हैं, जिससे किसी भी बल्लेबाज को शॉट लगाने का ज्यादा समय नहीं मिलता है और तब तक रवि  बिश्नोई की गेंद अपना जादू दिखा चुकी होती है और बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ता है. आम लेग स्पिनर की तुलना में बिश्नोई का हाथ गेंद फेंकने के दौरान सीधा रहता है. उनका एक्शन घड़ी में 12 बजे के निशान की तरह रहता है. यह अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान जैसा ही है. उनकी खतरनाक गेंदबाजी के कारण उनकी तुलना राशिद खान से भी होती है. 


भारत ने जीता टॉस 


कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कोलकाता की पिच हमेशा से ही स्पिनरों की मददगार होती है. वहीं, कप्तान रोहित का ये फेवरेट ग्राउंड है, यहीं पर उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेली थी. रवि बिश्नोई से भारतीय फैंस बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करना चाहेंगे. 


दोनों ही देशों की प्लेइंग इलेवन: 


भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर,  दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्रर कुमार.


 



वेस्टइंडीज :  ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन, शेल्डन कॉट्रेल.