India vs West Indies ODI Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. एशिया कप 2023 को देखते हुए टीम के कई खिलाड़ियों के लिए ये तीन मैच काफी अहम हैं. ऐसे में सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने एक्सपेरिमेंट करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया था और हार्दिक पांड्या का कप्तानी की जिम्मेदारी मिली थी. इस मैच में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम मैदान पर उतरी थी, लेकिन इस टीम में एक युवा बल्लेबाज अपनी जगह बनाने में नाकाम रहा. ये खिलाड़ी आने वाले एक बडे़ इवेंट में भारतीय टीम की कप्तानी भी करने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस युवा खिलाड़ी को आखिरी कब मिलेगा मौका?


वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में टीम इंडिया के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है. वहीं, युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)  प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं. रोहित-विराट के बाहर रहने के बाद भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. बता दें कि आगामी एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी गई है.


अभी तक 1 वनडे मैच में मिली जगह


ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं. ऋतुराज ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था और 4 अर्धशतकों की मदद से कुल 590 रन बनाए थे. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भारत के लिए अभी तक एक वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 19 रन और टी20 में 16.88 के औसत से 135 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है.


1-1 की बराबरी पर 3 मैचों की सीरीज


तीन मैचों की ये सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. टीम इंडिया ने सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी. पहले मैच में उसने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था. लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में शानदार वापसी करने हुए भारत को 6 विकेट से हराया. इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने इस लक्ष्य को एकतरफा अंदाज में हासिल करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. दोनों टीमों के बीच अब आखिरी वनडे मैच 1 अगस्त को खेला जाएगा.