Indian Players On Independance Day: भारत को आज आजाद हुए 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। देश को 1947 में आज के ही दिन अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी. सभी भारतवासी इस समय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेटर्स ने तिरंगा लहराकर सभी का दिल जीत लिया है. कई प्लेयर्स ने अपने घरों में तिरंगा लहराया. वहीं, कई स्टार खिलाड़ियों ने वीडियो बनाकर खास मैसेज शेयर किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सचिन ने लहराया तिरंगा 


भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने तिरंगा फहराकर सभी का दिल जीत लिया. सचिन की विस्फोटक बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'हमेशा रहा है मेरे दिल में तिरंगा, आज लहराएगा मेरे घर पर भी तिरंगा. दिल में भी तिरंगा, घर पर भी तिरंगा. जय हिंद'



हार्दिक पांड्या ने किया ऐसा 


भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हाथ में तिरंगा में पकड़े हुए तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा है, 'मेरे सभी भारतीय साथियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.' हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में कमाल का खेल दिखाकर टीम इंडिया में वापसी की है. 




ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर