India Probable Playing 11 vs Pakistan Emerging Asia Cup Match: भारत और पाकिस्तान की 'ए' टीमें कल (18 अक्टूबर) से शुरू होने जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2024 में एक दूसरे से भिड़ती नजर आएंगी. 19 अक्टूबर को होने वाले इस मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग-11 के साथ खेलेगी. आइए संभावित प्लेइंग-11 पर एक नजर डालते हैं. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही हैं. 4-4 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, हांगकांग ए और श्रीलंका ए शामिल हैं, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान शाहीन (ए टीम) को ग्रुप बी में भारत ए, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तिलक वर्मा हैं कप्तान


टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत की कप्तानी करेंगे. उनके साथ कुछ युवा खिलाड़ी भी टीमें हैं, जो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं.


​ये भी पढ़ें: 19 अक्टूबर को IND-PAK हाई-वोल्टेज मैच, Jio Cinema या Hotstar नहीं.. ऐसे देख पाएंगे


19 अक्टूबर को होगी भिड़ंत


18 अक्टूबर से इमर्जिंग एशिया कप 2024 की शुरुआत हो रही है. ओमान में होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 27 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें 19 अक्टूबर को एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. यह दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट में ओपनिंग मैच होगा. पाकिस्तान की कमान मोहम्मद हारिस के हाथों में है, जो मेन पाकिस्तान टीम के लिए भी खेल चुके हैं.


ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11


तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर.


कहां और कब देखें भारत-पाकिस्तान का मैच


इमर्जिंग एशिया कप 2024 को फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसका मतलब यह कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी फैंस फैनकोड ऐप या वेबसाइट पर देख सकेंगे. भारतीय समयानुसार यह मैच 19 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.


भारत ए की टीम


तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर.


पाकिस्तान ए की टीम


मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्बास अफरीदी, कासिम अकरम, अहमद दानियाल, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद इमरान, हसीबुल्लाह खान, यासिर खान, जमान खान, अराफात मिन्हास, सुफियान मोकिम, मेहरान मुमताज, अब्दुल समद, ओमैर यूसुफ.