India A vs England Lions: सरफराज-पडीक्कल की सेंचुरी के बाद सौरभ ने खोला `पंजा`, जीत से दो कदम दूर इंडिया-ए
India A: दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में इंडिया ए ने इंग्लैंड लॉयंस पर शिकंजा कस दिया. मैच के तीसरे दिन के खेल में इंडिया ए के सौरभ कुमार ने शानदार गेंदबाजी की जिससे अब मेजबान टीम जीत के करीब है.
India A vs England Lions, 2nd Unofficial Test: बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने अपने करियर में 22वीं बार पारी के पांच विकेट लिए, जिसकी मदद से भारत ए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन जीत के करीब पहुंच गई. इंग्लैंड लॉयंस ने 341 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में आठ विकेट पर 304 रन बनाए. उसे पारी की हार से बचने के लिए अभी भी 37 रन और बनाने हैं. विकेटकीपर ओली रॉबिनसन (नाबाद 84) और ब्राइडन कार्स (38) के बीच सातवें विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की मदद से लॉयंस ने मैच को चौथे दिन तक खींच दिया.
सौरभ कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी
एक समय इंग्लैंड लॉयंस के 6 विकेट 156 रन पर गिर गए थे और पारी खत्म होती दिख रही थी. तीसरे दिन के इंडिया ए के सौरभ चमके, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 300 विकेट लेने के करीब हैं. उन्होंने 29 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट लिए. उन्होंने इससे पहले न्यूजीलैंड ए और बांग्लादेश ए के खिलाफ भी पांच पांच विकेट लिए हैं. यह उनकी बदकिस्मती है कि वह अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के समकालीन है, जिसकी वजह से भारतीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे. बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 18 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट लिए.
पडीक्कल-सरफराज ने जड़ी सेंचुरी
इस मैच में अनुभवी अभिमन्यु ईश्वरन (58) और देवदत्त पडीक्कल (105) ने पहले विकेट के लिए 162 रन की पार्टनरशिप निभाकर पारी की मजबूत नींव रखी. सरफराज ने बल्लेबाजों के मुफीद परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए इंग्लैंड लॉयंस के स्पिनरों के खिलाफ खूब रन बटोरे, जिनके पास उनके शॉट्स का कोई जवाब नहीं था. सरफराज ने 160 गेंदों में 18 चौके और पांच छक्के जड़ते हुए 161 रन की तेज पारी खेली. वहीं, पडीक्कल के बल्ले से 17 चौके निकले.
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
मैच में अब तक इंडिया-ए के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड लॉयंस की पहली पारी 152 रन पर सिमट गई थी. आकाश दीप ने 4 विकेट झटके थे. वहीं, यश दयाल और वॉशिंगटन सुन्दर को 2-2 विकेट मिले. सौरभ कुमार ने पहली पारी में 1 विकेट लिया जबकि अर्शदीप सिंह को भी 1 सफलता मिली. दूसरी पारी में सौरभ कुमार ने पांच विकेट लेते हुए इंग्लैंड लॉयंस की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. वहीं, आकाश दीप के नाम 3 विकेट आए. इंडियाए को मैच जीतने के लिए 2 विकेट की दरकार है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)