कप्तान बनते ही बुमराह ने लिया बड़ा फैसला, दो दिग्गज खिलाड़ियों का Playing XI से काट दिया पत्ता
India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कार्यवाहक कप्तान का रोल निभा रहे हैं.
India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कार्यवाहक कप्तान का रोल निभा रहे हैं. कप्तान बनते ही जसप्रीत बुमराह ने बड़ा फैसला किया है. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को बाहर कर दिया.
कप्तान बनते ही बुमराह ने लिया बड़ा फैसला
टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और ऑस्ट्रेलिया की टीम को गेंदबाजी सौंपी है. जसप्रीत बुमराह ने ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. वॉशिंगटन सुंदर को दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा पर तरजीह दी गई है. वॉशिंगटन सुंदर घातक ऑफ स्पिन गेंदबाजी में माहिर हैं. वॉशिंगटन सुंदर इसके अलावा निचले क्रम के बहुत उपयोगी बल्लेबाज हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने अतीत में निचले क्रम में उतरकर टीम इंडिया के लिए कई अहम पारियां खेली हैं.
ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज में भारत का रिकॉर्ड
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है.
WTC फाइनल के टिकट के लिए भारत को क्या करना होगा?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज 4-0 से जीतनी होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
प्लेइंग इलेवन
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.